बहादुरगढ़
थाना सदर बहादुरगढ़ के अंतर्गत गांव शाहपुर में हुई एक विवाहिता की मौत के मामले में कार्रवाई करते हुए झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा एक आरोपी को काबू करने में कामयाबी हासिल की गई। पुलिस चौकी एचएल सिटी बहादुरगढ़ की एक पुलिस टीम द्वारा गहनता से कार्रवाई करते हुए मामले के वांछित एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपी के संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस चौकी प्रभारी एचएल सिटी बहादुरगढ़ सहायक उप निरीक्षक रविंद्र सिंह ने बताया कि गांव शाहपुर में हुई एक विवाहिता की मौत के मामले में मृतका के आरोपी पति को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि मृतका की माता ने शिकायत देते हुए बताया कि उसकी बेटी की शादी 06 नवंबर 2022 को नसीब पुत्र रूप राम निवासी शाहपुर जिला झज्जर के साथ हुई थी। शादी के बाद उसकी लड़की को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा। उसके ससुराल वाले दहेज की मांग को लेकर उसकी लड़की के साथ मारपीट करते थे। दहेज के लिए बार-बार प्रताड़ित करने से परेशान होकर उसकी लड़की ने 27 मार्च 2023 को फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। शिकायत पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना सदर बहादुरगढ़ में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि महिला विरुद्ध अपराध की सूचना पर तत्परता एवं गहनता से कार्रवाई करने के संबंध में पुलिस अधीक्षक झज्जर श्री वसीम अकरम द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देश अनुसार मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए उपरोक्त मामले के एक आरोपी को काबू किया गया। चौकी में तैनात सहायक उप निरीक्षक राजीव कुमार की टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए वांछित आरोपी मृतका के पति को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपी की पूछताछ में पहचान नसीब पुत्र रूपराम निवासी शाहपुर जिला झज्जर के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।