विशेष नाइट डोमिनेशन अभियान के दौरान विभिन्न मामलों में छह आरोपी गिरफ्तार, चैकिंग के दौरान 1677 वाहनों की जांच, 44 के चालान

झज्जर:

आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम तथा अपराधियों की धरपकड़ के लिये गत रात्रि को देर शाम से अलसुबह तक झज्जर पुलिस द्वारा विशेष नाईट डोमिनेशन अभियान चलाया गया। अभियान के तहत अलग अलग स्थानों पर विशेष नाका व गश्त पार्टियों को तैनात करके संदिग्ध वाहनों तथा व्यक्तियों की जांच पड़ताल की गई। पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉ अर्पित जैन आईपीएस के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में चलाये गए विशेष अभियान के दौरान पुलिस अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में पुलिस कर्मचारी जिला के अलग अलग स्थानों पर असलाह व अन्य आवश्यक उपकरणों तथा रिफ्लेक्टिव जैकेट के साथ नाकों व गश्त पर तैनात रहे। पूरे जिला में विभिन्न स्थानों को चिन्हित कर करीब 46 स्थानों पर विशेष नाकाबन्दी की गई तथा पैदल गश्त सहित अनेक विशेष गश्त पार्टियों को अलग-अलग स्थानों पर तैनात किया गया। जिला की सभी ईआरवी, पीसीआर व राइडर्स सहित विभिन्न गश्त पार्टियो को भी विशेष नाइट डोमिनेशन अभियान के तहत उनके लिए निर्धारित एरिया में तैनात किया गया। पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा गश्त के दौरान व नाकों पर संदिग्ध व्यक्तियो तथा वाहनों की जांच की गई।
पुलिस महानिदेशक हरियाणा श्री प्रशान्त कुमार अग्रवाल आईपीएस के आदेशानुसार व पुलिस महानिरीक्षक रोहतक रेंज रोहतक श्री राकेश कुमार आर्य आईपीएस के दिशा निर्देश अनुसार झज्जर पुलिस द्वारा नाईट डोमिनेशन अभियान के तहत गत रात्रि को जिला में विशेष चैकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों तथा बड़ी संख्या में वाहनों की जांच पड़ताल की गई। अभियान के तहत दुष्चरित्र व्यक्तियों तथा हिस्ट्रीशीटर आदि को भी चैक किया गया। पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा अनेक व्यक्तियों के उनकी पहचान को पुख्ता करने के उद्देश्य से पर्चे अजनबी काटे गए। पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा गत रात्रि नाईट डोमिनेशन के तहत चलाये गये चैकिंग अभियान के दौरान जिला के अलग अलग स्थानों पर 1677 वाहनों की जांच की गई। जांच के दौरान नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर 44 वाहनों के चालान किए गए। विशेष अभियान के तहत चैकिंग के दौरान थाना शहर झज्जर की एक पुलिस टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज एक आपराधिक मामलों में वांछित एक उद्घोषित आरोपी को काबू किया गया। गिरफ्त में आए आरोपी की पहचान अशोक निवासी कनहोरी जिला रेवाड़ी के तौर पर की गई। वहीं थाना बादली क्षेत्र में मुस्तैदी से तैनात पुलिस की एक टीम ने सतर्कता से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी अनिल निवासी संत कबीर बस्ती बहादुरगढ़ को अवैध हथियार देशी पिस्तौल व तीन जिंदा कारतूस के साथ काबू किया। थाना सदर झज्जर क्षेत्र में मुस्तैद पुलिस की एक टीम ने एक आरोपी विकास निवासी मंडी मोहल्ला झज्जर को मादक एवं नशीले पदार्थ 03 ग्राम 55 मिलीग्राम हैरोइन/स्मैक के साथ काबू किया। अभियान के तहत थाना शहर बहादुरगढ़ के एरिया में तैनात पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा तीन आरोपियों को सार्वजनिक स्थानों पर सट्टा खाईवाली करते नगद राशि सहित काबू किया गया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान अमित, सोनू तथा विष्णु तीनों निवासी बहादुरगढ़ के तौर पर की गई। पकड़े गए उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ संबंधित एरिया के थाना में नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *