बहादुरगढ़
झज्जर पुलिस की टीम द्वारा एक व्यक्ति को सर्वजनिक स्थान पर शराब पीकर हुड़दंग करने के मामले में काबू किया गया। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस चौकी प्रभारी सेक्टर 16-17 बहादुरगढ़ सहायक उपनिरीक्षक योमेश कुमार ने बताया कि सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर हुड़दंग करने के मामले में एक व्यक्ति को काबू किया गया। चौकी में तैनात सहायक उपनिरीक्षक मुकेश कुमार की पुलिस टीम द्वारा एक आरोपी सभाजीत निवासी उत्तर प्रदेश को शराब पीकर हुड़दंग करने के मामले में काबू किया गया। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए थाना सेक्टर 6 बहादुरगढ़ में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई गई।