विशेष संवाददाता चिमन लाल
झज्जर
वीरवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि झज्जर शहर के महर्षि दयानंद सरस्वती खेल स्टेडियम के पास स्कॉर्पियो कार में सवार होकर आए करीब चार पांच लोगों द्वारा मोटरसाइकिल सवार एक युवक का अपहरण किया गया है। सूचना पर पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन के दिशा निर्देशन और पुलिस उपायुक्त झज्जर लोगेश कुमार के मार्गदर्शन में चार टीमों का गठन किया गया। जिन्होंने तत्परता से कार्रवाई करते हुए उपरोक्त मामले में कुछ घंटों में ही अपहरण किए गए व्यक्ति को बरामद कर लिया। मामले के बारे में जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक शहर झज्जर निरीक्षक बलदेव ने बताया कि गौरव निवासी अकेहडी मदनपुर ने शिकायत देते हुए बताया कि हमारा गांव के ही कुछ लोगों के साथ लड़ाई झगड़ा था इसी लड़ाई झगड़े की रंजिश में वीरवार को जब वह मोटरसाइकिल पर अपने दोस्त के साथ भगत सिंह चौक पर पहुंचा तो एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर आए युवको ने उनकी मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मारी। जिससे पीछे बैठा उसका दोस्त वही गिर गया और वह मोटरसाइकिल भगाकर जवाहरा बाग स्टेडियम की तरफ आ गया। परंतु फिर दोबारा से स्कॉर्पियो गाड़ी ने उसकी मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मारी जिससे मोटरसाइकिल रोड पर गिर गई। तभी गाड़ी से उतरकर उन लोगों ने उससे जबरदस्ती मारपीट करते हुए उसे बीच वाली सीट पर गिरा दिया और आसौदा की तरफ ले गए। वहां पर एक खंडहरनुमा मकान में उसके साथ मार पिटाई की जहां पर उनके और भी साथी थे। जब वे उसे दोबारा गाड़ी में डालकर ले जा रहे थे रास्ते में पुलिस की चेकिंग चली हुई थी तभी पुलिस की गाड़ी का सायरन सुनकर उसे गाड़ी में छोड़कर मौके से फरार हो गए। थाना मे तैनात उप निरीक्षक पवनवीर की पुलिस टीम ने उपरोक्त मामले में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। पकड़े गए आरोपियों की पहचान अंकुश निवासी अकेहडी मदनपुर और नवदीप निवासी मारौत के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दोनों को अदालत झज्जर में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपियों को पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।