श्री राम जन्मोत्सव पर दिल्ली के पहाड़ गंज में क्षेत्र के अलग अलग हिस्सों से होती हुई बडी धूम धाम से शोभा यात्रा निकाली गई। जिसमे सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया ।
वही मंटोला धार्मिक मंच(रजि) पहाड़गंज के संस्थापक सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि हमारी संस्था को भगवान राम की शोभायात्रा में श्याम बाबा की झांकी सजाने का सौभाग्य मिला, इसका नाम दिया गया अरदास दर्शन जहाँ हजारों श्याम भक्तों ने अपनी अरदास कागज़ पर लिख कर बाबा के चरणों में रखी, हमारे मंच ने ये प्रण लिया है कि सबकी अरदास खाटू में बाबा श्याम तक पहुचायेगे ,श्याम भक्तों ने अरदास दर्शन तो किये एंव अरदास महाआरती भी की जहाँ मौजूद हर भक्त के हाथ में आरती की थाली और दीपक सौंपे गए थे, दृश्य देखते ही बनता था सिद्धार्थ शर्मा का कहना था की इस अरदास महाआरती का ,ये प्रयास आपको कैसा लगा? आप भी बताए।
साथ ही उन्होंने कहा की आज के शुभ दिन 17 अप्रैल से 8 सितंबर 2024 को तालकटोरा स्टेडियम में होने जा रहे श्याम बाबा के भव्य संकीर्तन जिसमें परम श्रद्धेय नंदु जी भजन वर्षा करेंगे उसका प्रचार विधिवत तरीके से प्रारंभ किया गया, आप सभी से अनुरोध है कि तारीख 8 सितंबर 2024 स्थान तालकटोरा स्टेडियम नई दिल्ली अपने पास नोट कर लें
आप सभी श्याम प्रेमियों से यह अनुरोध भी है कि कीर्तन से जुड़ने एंव सुझावों के लिए निसंकोच संपर्क करें इस नंबर पर- 8882609110
सिद्धार्थ शर्मा
संस्थापक मंटोला धार्मिक मंच ट्रस्ट(रजि)पहाड़गंज, दिल्ली