विशेष संवाददाता चिमन लाल
झज्जर
डीसी प्रदीप दहिया के दिशा-निर्देशन में आयोजित जिला स्तरीय समाधान शिविर में जिला परिषद सीईओ मनीष फोगाट ने नागरिकों की समस्याओं को सुना और उनके त्वरित समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। जिला प्रशासन की ओर से आयोजित इस शिविर में विभिन्न विभागों से जुड़ी समस्याएं लेकर नागरिक पहुँचे। सीईओ मनीष फोगाट ने कहा कि प्रशासन का उद्देश्य ग्रामीणों की समस्याओं को जमीनी स्तर पर हल करना है, ताकि उन्हें बार-बार दफ्तरों के चक्कर न काटने पड़ें। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर नागरिकों को सीधे प्रशासन तक पहुंचाने का अवसर देता है। इससे न केवल समस्याओं का त्वरित समाधान होता है, बल्कि प्रशासन को जमीनी हकीकत समझने में भी मदद मिलती है।