आरोपियों से 12 मोबाइल फोन, दो एलईडी व दो लैपटॉप सहित नगदी बरामद
बहादुरगढ़
आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत झज्जर पुलिस द्वारा बड़ी कामयाबी हासिल की गई है। एसपी डॉ अर्पित जैन के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए मुस्तैदी से तैनात सीआईए टू बहादुरगढ़ की टीम ने क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते 05 आरोपियों को काबू करने में कामयाबी हासिल की गई है।अपराध जांच शाखा द्वितीय बहादुरगढ़ की टीम द्वारा लखनऊ सुपर जेंट्स व गुजरात टाइटन्स के बीच क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन रकम दांव पर लगाकर सट्टा खाईवाली करते पांच आरोपियों को काबू किया गया। मामले की जानकारी देते हुए सीआईए टू बहादुरगढ़ के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम तथा वांछित अपराधियों की धरपकड़ के संबंध में एसपी झज्जर डॉ अर्पित जैन आईपीएस द्वारा विशेष रूप से कड़े दिशा निर्देश किए गए थे। एसपी के दिशा निर्देश अनुसार मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए सीआईए टू बहादुरगढ़ की पुलिस टीम द्वारा क्रिकेट मैच पर रकम लगाकर सट्टा खाईवाली करते हुए पांच व्यक्तियों को काबू किया गया। सीआईए टू बहादुरगढ़ मे तैनात सहायक उपनिरीक्षक नरेंद्र कुमार की पुलिस टीम द्वारा आरोपियों को क्रिकेट मैच पर रकम दांव पर लगाकर सट्टा खेलते खिलाते हुए ओमेक्स सिटी बहादुरगढ़ से काबू किया गया। सीआईए टू बहादुरगढ़ की औचक छापामारी में पकड़े आरोपियों की पहचान विजय निवासी हरिनगर लाइनपार बहादुरगढ़, रविंद्र निवासी जोहरी नगर लाइनपार बहादुरगढ़, नवीन निवासी शास्त्री नगर लाईनपार बहादुरगढ़, बद्रीनाथ निवासी लाइनपार बहादुरगढ़ तथा लेख राम निवासी डबवाली जिला सिरसा के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से मौका पर 12 मोबाइल फोन, दो लैपटॉप व दो एलईडी सहित कुछ रुपये बरामद हुए। गिरफ्त में आए उपरोक्त पांचों आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए थाना सैक्टर 06 बहादुरगढ़ में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। रकम दांव पर लगाकर ऑनलाइन सट्टा खेलते व खाईवाली करते पकड़े गए उपरोक्त पांचों आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई गई।