सोलर पंप का सामान चोरी करने के मामले में सात आरोपी गिरफ्तार

तीन आरोपियों को पूछताछ के लिए 02 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया

झज्जर

झज्जर पुलिस की टीम द्वारा गहनता से कार्रवाई करते हुए सोलर पंप लगाने वाली कंपनी द्वारा किराए पर प्लांट लेकर रखे गए सामान को चोरी करने के मामले में कार्रवाई करते हुए 07 आरोपियों को काबु किया गया। मामले की जानकारी देते हुए सीआईए झज्जर के प्रभारी निरीक्षक सोमबीर ने बताया कि आदित्य निवासी नई दिल्ली ने शिकायत देते हुए बताया कि कम्पनी ने टाटा पावर सोलर सिस्टम से सोलर पंप लगाने का ठेका फरुखनगर, गुडगांव का लिया हुआ है। जिसके लिए उन्होंने एक प्लाट किराए पर ले रखा है। जिसमें सोलर का सामान रखते है। 6 जून 2023 को उसे सूचना मिली की प्लाट से 23 मोटर पंप तथा सोलर पंप लगाने का स्ट्रक्चर का सामान चोरी हो गया है। जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी करके ले गये है। जिस पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ चोरी का अपराधिक मामला थाना सदर झज्जर में दर्ज किया गया।
उन्होंने बताया कि अपराध की सूचना को तत्परता से कार्रवाई करने के संबंध में एसपी झज्जर डॉ अर्पित जैन द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों की पालना करते हुए चोरी के उपरोक्त मामले में 07 आरोपियों को काबू किया गया। सीआईए झज्जर में तैनात मुख्य सिपाही नीरज कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा सातों आरोपियों को काबू किया गया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान शाहबुद्दीन निवासी फिरोजपुर उत्तर प्रदेश हाल खेड़की दौला, रविंद्र उर्फ छोटू निवासी सिंहपुर जिला कासगंज उत्तर प्रदेश हाल खेड़की दौला, अमीर हसन उर्फ अरसद निवासी सिहारी जिला रायपुर उत्तर प्रदेश, देवेंद्र उर्फ छोटू निवासी सिहारी उत्तर प्रदेश, गुलफाम निवासी सिहारी उत्तर प्रदेश, प्रदीप उर्फ भानू निवासी सिहारी उत्तर प्रदेश व आसिफ निवासी बसई जिला बरेली उत्तर प्रदेश के तौर पर की गई। प्राथमिक पूछताछ में आरोपियों ने चोरी के उपरोक्त मामले का खुलासा किया। आरोपियों से चोरी की वारदात में प्रयोग की गई पिकअप गाड़ी और लोहे का सामान बरामद किया गया। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए माननीय अदालत झज्जर में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेशानुसार 4 आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया व तीन आरोपियों शाहबुद्दीन, रविंद्र व अमीर हसन को पूछताछ के लिए 02 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *