सोशल मीडिया पर झज्जर पुलिस की पैनी नजर, किसी भी प्रकार की भ्रामक या झूठी अफवाह पोस्ट की तो होगी कड़ी कार्यवाही-पुलिस आयुक्त डॉ राजश्री सिंह

विशेष संवाददाता चिमन लाल

झज्जर

पहलगाम आंतकी हमले के बाद मौजूदा हालात के मध्यनजर जिला पुलिस द्वारा जिलाभर में सुरक्षा पहले से ही बढ़ा दी गई है। सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने के आदेश पहले से ही दिए जा चुके हैं। अगर इसमें किसी प्रकार की कोई कोताही पाई जाती है तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिला पुलिस द्वारा पहले से ही सार्वजानिक स्थानों, होटलों व धर्मशालाओं में चैकिंग अभियान चलाये जा रहे हैं। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस आयुक्त झज्जर डॉ राजश्री सिंह ने सभी थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने एरिया में होटलों व धर्मशालाओं में विशेष चैकिंग अभियान चलाने के आदेश दिए जा चुके हैं। सभी थाना प्रबन्धक व चौंकी इन्चार्ज को अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में अजनबी लोगों को चैक करने तथा पर्चे अजनबी जारी करने के आदेश दिए गए हैं। सभी थाना प्रबन्धक व चौंकी इन्चार्ज को अपने-अपने क्षेत्र में होटल, रेस्टोरेन्ट व रेस्ट हाउस के मालिकों से मीटींग करके उन्हें आगुन्तक व्यक्तियों का पूरा ब्यौरा रखनें तथा उनके फोटों, पहचान-पत्र आदि का रिकार्ड रखने बारे निर्देश दिए गए हैं। सभी बस अड्डो, रेलवे स्टेशन, ढाबों आदि पर चैकिंग की जा रही है। पुलिस आयुक्त डॉ राजश्री सिंह ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि आप सब भी सचेत रहें। किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति का पता चलते ही उसकी सूचना तुरंत डायल 112 या स्थानीय पुलिस को दें।

नागरिकों से की शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने अपील

पुलिस आयुक्त ने समाज के सभी वर्गों से शांति बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कानून व शांति व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस का हर प्रकार से सहयोग करें। यदि आपके आसपास कोई भी असामाजिक तत्व संदिग्ध व्यक्ति या वाहन दिखाई दे या किसी प्रकार की आपत्तिजनक पोस्ट डाले तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दें। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर झज्जर पुलिस की पैनी नजर है जिसकी लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। किसी भी प्रकार की भ्रामक या झूठी अफवाह पोस्ट करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *