सोशल मीडिया पर बदमाशों को आईकॉन मानने वाले व उनके इंस्टाग्राम या अन्य सोशल मीडिया अकाउंट को फॉलो वाले युवकों के घरों पर पुलिस ने की छापेमारी

झज्जर

सोशल मीडिया पर बदमाशों/गैंगस्टर का सहयोग व उनके मैसेज का अनुसरण करके प्रचार प्रसार करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए झज्जर पुलिस ने एक्शन प्लान तैयार किया है। गैंगस्टर/ बदमाशों के नेटवर्क को तोड़ने व उनके सहयोगियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के संबंध में पुलिस महानिरीक्षक रोहतक रेंज श्री राकेश कुमार आर्य के दिशा निर्देश अनुसार व पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉ अर्पित जैन के मार्गदर्शन में झज्जर पुलिस के विभिन्न टीमों द्वारा जिला के अनेक स्थानों पर छापामार कार्रवाई की गई। एसपी डॉ अर्पित जैन के आदेश अनुसार साइबर सुरक्षा शाखा झज्जर के साथ मिलकर झज्जर पुलिस की अलग-अलग 10 विशेष टीमों का गठन किया गया। विशेष टीमों में सीआईए झज्जर के प्रभारी निरीक्षक सोमबीर सिंह, साइबर सुरक्षा शाखा झज्जर के प्रभारी सहायक उप निरीक्षक देवेंद्र कुमार व अन्य पुलिस कर्मचारी शामिल रहे। सोशल मीडिया पर गैंगस्टर/बदमाशों के अकाउंट का प्रयोग करने वाले व बदमाशों के अकाउंट को फॉलो, लाइक व शेयर करने वाले युवकों/व्यक्तियों की पहचान करके उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए विशेष टीमों द्वारा चिन्हित स्थानों पर अलग-अलग छापामार कार्यवाही की गई।
विस्तृत जानकारी देते हुए सीआईए झज्जर के प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉ अर्पित जैन के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए झज्जर पुलिस की विशेष रूप से गठित की गई टीमों द्वारा बदमाशों के इंस्टाग्राम या अन्य सोशल मीडिया अकाउंट को चलाने व उनको फॉलो करके प्रचार प्रसार करने वाले व्यक्तियों के घरों पर रेड की गई। पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा बदमाशों के सोशल मीडिया अकाउंट को चलाने व फॉलो करने वालों के घरों पर एक साथ अलग-अलग स्थानों पर रेड की गई। सोशल मीडिया अकाउंट पर हथियारों का प्रदर्शन करने तथा बदमाशों की वीडियो डालने व उनका सोशल मीडिया अकाउंट चलाने वालों के गांव में पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा छापेमारी कार्रवाई की गई। सोशल मीडिया एकाउंट प्रयोग करने वाले अलग-अलग युवकों/व्यक्तियों के घर दुबलधन व माजरा, चिमनी, बेरी, रामपुरा, जोंधी, सिलाना, भदानी, डाबोदा खुर्द, मातनहेल व मारोत में एक साथ रेड की गई।
उन्होंने बताया कि किसी व्यक्ति को सोशल मीडिया पर यदि कोई व्यक्ति, नौजवानों को बहकाने व प्रोत्साहित करने के इरादे से बदमाशी भरे वीडियो या पोस्ट करेगा, बदमाशों को अपना आईकॉन बनाएगा व उनकी पोस्ट को लाइक, शेयर/रिट्वीट या कमेंट करेगा तो उनको बख्शा नहीं जाएगा। झज्जर पुलिस द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर प्रत्येक गतिविधि पर कड़ी निगाह रखी जा रही है। गैंगस्टर/बदमाशों के अकाउंट को चलाने वाले’ उनके संदेशों का प्रचार प्रसार करने वाले, उनको फॉलो करने वाले, उनकी पोस्ट को लाइक, शेयर करने अथवा कमेंट करने वाले युवको/लोगों पर कार्रवाई करने के लिए झज्जर पुलिस द्वारा ड्राफ्ट तैयार किया गया है। गैंगस्टर/ बदमाशों की गतिविधियों का सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार करने वाले उनके सहयोगियों पर कार्रवाई करने के लिए झज्जर पुलिस की कई टीमों ने साइबर सुरक्षा शाखा के साथ मिलकर जिला के अनेक स्थानों पर छापेमारी की गई। उन्होंने कहा कि सभी प्रबुद्ध जन अपने बच्चों का ध्यान रखे क्योंकि रेड के दौरान बदमाशों के अकाउंट को फॉलो करने वाले व चलाने वाले अधिकतर युवक विभिन्न स्कूलों के छात्र पाए गए हैं। जिनका बदमाशों के साथ व्यक्तिगत कोई लेना देना नही। उन युवकों के बारे उनके माता पिता को कोई खबर नही है। इसलिए झज्जर पुलिस की आमजन से अपील है कि इस प्रकार के भटके हुए नौजवानों के बारे में पता चले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। ताकि उनका सही मार्गदर्शन किया जा सके। झज्जर पुलिस द्वारा इस प्रकार की छापामार कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *