सोशल मीडिया पर हथियारों का प्रदर्शन किया तो खैर नही : एसपी डॉ अर्पित जैन

झज्जर

इंस्टाग्राम, फेसबुक, टि्वटर तथा व्हाट्सएप जैसी सोशल मीडिया साइट्स पर अपना रुतबा दिखाने के लिए हथियारों के साथ फोटो या विडियो डालना अब भारी पड़ेगा। ऐसे लोगों पर कार्यवाही के लिए पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखी जा रही है। इस संबंध में जिला पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉ अर्पित जैन द्वारा द्वारा कड़े दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉ अर्पित जैन ने बताया कि सोशल मीडिया पर हथियारों का प्रदर्शन करने वालों पर झज्जर पुलिस द्वारा पैनी नजर रखी जा रही है। सोशल मीडिया पर हथियारों का प्रदर्शन करने वाले लोगों की पहचान करने के बाद मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करने की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इसके साथ ही यदि हथियार लाइसेंसी होगा तो उनके शस्त्र लाइसेंस को रद्द करवाने की कार्रवाई भी शुरू की जाएगी। उन्होंने बताया की सोशल मीडिया साइट पर इन दिनों हथियारों के साथ अपनी फोटो पोस्ट करने का चलन सा हो गया है। कुछ नौजवान तो कई-कई हथियारों के साथ अपनी फोटो सोशल मिडिया पर पोस्ट कर समाज में दहशत फैलाने का काम करते है। जो कि बिल्कुल गैरकानूनी है। जिला पुलिस को ऐसे लोगों पर कड़ी निगाह रखने व हथियारों का प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने के आदेश जारी किए है।
उन्होंने बताया कि इंस्टाग्राम, फेसबुक व ट्विटर आदि के माध्यम से कुछ लोग अपना रुतबा दिखाने के लिए हथियारों के साथ फोटो या वीडियो अपलोड करते हैं, जिससे समाज पर बुरा असर पड़ता है और युवा ऐसी फोटो को देखकर वही करने की इच्छा भी रखते हैं। जिससे वे अपराध के दलदल में फंस जाते हैं। इंटरनेट मीडिया पर ऐसा करने वाले लोगों पर अब पुलिस शिकंजा कसने की कार्यवाही कर रही है। इसके साथ उन्होंने आमजन से भी अपील करते हुए कहा कि अगर कोई व्यक्ति हथियार के साथ सोशल मिडिया पर अपनी तस्वीर अपलोड करने के बाद भय पैदा करने वाले संदेश पोस्ट करता है तो इसकी सूचना पुलिस को दें। सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने कहा भले ही हथियार लाइसेंसी हो लेकिन उनका सार्वजनिक प्रदर्शन पूरी तरह से गैरकानूनी है। ऐसा करना लाइसेंस जारी करने के लिए तय शर्तों के उल्लंघन एवं असले के दुरुपयोग की परिधि में आता है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पूरी तरह से सार्वजनिक मंच है। वहां से फोटो पोस्ट करने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का प्रावधान है। सोशल मीडिया साइट पर झज्जर पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा कड़ी निगाह रखी जा रही है। भविष्य में यदि कोई व्यक्ति सोशल मीडिया साइट पर हथियार के साथ फोटो या वीडियो का प्रदर्शन करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *