स्कूली बच्चों ने थाने पहुंचकर जाना कैसे काम करती है पुलिस

झज्जर

राजकीय स्कूल कुलाना के बच्चों ने बुधवार को पुलिस थाना माछरौली पहुंचकर पुलिस की कार्यप्रणाली के बारे जानकारी ली। थाना प्रबंधक माछरौली निरीक्षक प्रदीप कुमार ने थाना में पहुंचे बच्चों को पुलिस कैसे काम करती, पुलिस की समाज में भूमिका सहित थाने में होने वाली कार्रवाई के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बच्चों को कंट्रोल रूम, वायरलेस सैट तथा रिकॉर्ड रूम व अन्य संसाधन दिखाते हुए इनके उपयोग तथा पुलिस की कार्यप्रणाली बारे विस्तृत जानकारी दी। साथ ही उन्होंने यातायात नियमों की जानकारी देते हुए उनका पालन करने, मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते समय साइबर क्राइम से सावधान रहने तथा नशे के दुष्प्रभावों के बारे में बताते हुए हर तरह के नशे से दूर रहने वाले प्रेरित किया। उन्होंने बच्चों को अपनी सुरक्षा कैसे करना, पुलिस की सहायता किन परिस्थितियों में और कैसे प्राप्त की जाए तथा त्वरित पुलिस सहायता के लिए डायल 112 के बारे में जानकारी दी। थाना में पहुंचे बच्चों में से एक एक-एक करके अलग-अलग बच्चों को एसएचओ की कुर्सी पर बैठाकर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर थाना प्रबंधक निरीक्षक प्रदीप कुमार की मुख्य मौजूदगी में स्कूल के बच्चों व उनके अध्यापकों सहित थाना में तैनात पीएसआई अमित कुमार, सहायक उप निरीक्षक मनोज कुमार, थाना के एमएचसी सुनील कुमार, मुख्य सिपाही संदीप कुमार, कर्मवीर, नरेंद्र कुमार, महिला मुख्य सिपाही कमला व नीलम तथा सिपाही रविंदर मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *