विशेष संवाददाता चिमन लाल
झज्जर
बच्चों को स्कूल में आते जाते समय परेशान करने के मामले में कार्रवाई करते हुए झज्जर पुलिस की एक टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 21 जुलाई 2025 को ग्राम पंचायत मोहनबाड़ी की पंचायत ने पुलिस को शिकायत दी थी कि एक अपराधी किस्म के व्यक्ति अजय निवासी झासंवा फाटक और बणी के बीच में स्कूल के बच्चों की गाड़ी को रुकवा कर ड्राइवर को धमकी दी है। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह ने उपरोक्त मामले के आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के कड़े दिशा निर्देश दिए थे। पुलिस कमिश्नर द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों की पालना करते हुए थाना साल्हावास प्रबंधक निरीक्षक हरेश कुमार की पुलिस टीम ने उपरोक्त मामले में मुख्य आरोपी अजय निवासी झासंवा और उसके सहयोगी विशाल निवासी मातनहेल को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पकड़े गए दोनों आरोपियों को अदालत झज्जर में पेश किया जाएगा। उपरोक्त मामले में अन्य आरोपियों को भी जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा है कि अगर इस तरह की कही पर भी कोई घटना होती है तो आप उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि अपराधिक किस्म के व्यक्तियों पर सख्त कार्रवाई की जा सकें।