स्पा की आड़ में चलता था ‘स्पेशल सर्विस’ का धंधा,पांच युवतियों और एक युवक गिरफ्तार

राजस्थान के सीकर शहर में पुलिस ने अवैध गतिविधियों के खिलाफ अपनी कार्रवाई तेज कर दी है. कोतवाली थाना पुलिस ने पिछले एक सप्ताह में तीसरी बार एक स्पा सेंटर पर छापा मारकर पांच युवतियों और एक युवक को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई बजाज रोड पर भाटी मेंशन के पास स्थित एक स्पा सेंटर पर की गई, जहां लंबे समय से अनैतिक गतिविधियों की शिकायतें मिल रही थी. सीकर में एक स्पा सेंटर में जिस्मफरोशी का पर्दाफाश हुआ है. छापे में पुलिस को स्पा सेंटर से एक लड़के के साथ पांच युवतियां मिली. इससे पहले भी इसी स्पा सेंटर पर दो बार और कार्यवाई की जा चुकी है.

कोतवाली थानाधिकारी सुनील कुमार जांगिड़ ने बताया कि पुलिस को स्थानीय लोगों और दुकानदारों से इस स्पा सेंटर के खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थी. सूचना के आधार पर पुलिस ने बजाज रोड पर स्थित सेंटर पर दबिश दी, जहां से पांच युवतियों और एक 35 वर्षीय युवक राकेश जाखड़, पुत्र अर्जुनराम जाट, को गिरफ्तार किया गया. जांच में पता चला कि यह स्पा सेंटर दिल्ली की एक युवती द्वारा संचालित किया जा रहा था, जो पहले भी दो बार पुलिस कार्रवाई का सामना कर चुकी है. इसके बावजूद, उसने सेंटर को फिर से शुरू कर दिया और कथित तौर पर अन्य शहरों से लड़कियों को लाकर गैरकानूनी गतिविधियां चलवा रही थी.

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह स्पा सेंटर शहर के बीचों-बीच होने के कारण चर्चा का विषय बना हुआ था. कई दुकानदारों और आसपास के निवासियों ने पुलिस को इसकी शिकायत की थी, जिसमें कहा गया था कि सेंटर के नाम पर अनैतिक गतिविधियां चल रही हैं. यह सेंटर बाहर से तो सामान्य स्पा जैसा दिखता था, लेकिन अंदर क्या चल रहा था, यह सबको पता था. पुलिस की कार्रवाई से अब कुछ राहत मिली है. पुलिस को अंदर से एक युवक के साथ कई युवतियां मिली. साथ ही कई आपत्तिजनक चीजें जिसमें सेक्स से रिलेटेड डॉल्स भी शामिल है. पुलिस ने गिरफ्तार युवतियों और युवक से पूछताछ शुरू कर दी है.

पुलिस के लिए यह तथ्य हैरान करने वाला है कि इस स्पा सेंटर पर पहले भी दो बार छापेमारी की जा चुकी थी और इसे बंद करने के आदेश दिए गए थे. फिर भी संचालिका ने ना केवल सेंटर को दोबारा शुरू किया, बल्कि अपनी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सेंटर के बाहर सीसीटीवी कैमरे भी लगवाए. ये कैमरे पुलिस की मौजूदगी को भांपने और पहले से सतर्क होने के लिए लगाए गए थे. पुलिस ने इन कैमरों की फुटेज को जब्त कर लिया है और इसकी जांच शुरू कर दी है ताकि सेंटर की गतिविधियों और संचालिका के नेटवर्क का पता लगाया जा सके.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *