विशेष संवाददाता चिमन लाल
जिले में 11 सप्ताह तक चलेगा स्वच्छता अभियान, नागरिक शहर को स्वच्छ रखने में प्रशासन का सहयोग करे
झज्जर
डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने शहरी क्षेत्रों को स्वच्छ और सुंदर बनाने के उद्देश्य से “हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान 2025” की शुरुआत की है। यह अभियान 24 अगस्त से शुरू होकर 7 नवंबर तक शहरी निकाय क्षेत्रों में चलाया जाएगा। अभियान का नारा “हर मोहल्ला, हर गली, हर मकान – स्वच्छ हरियाणा की पहचान” रहेगा। उन्होंने बताया कि इस अभियान में स्वच्छता को लेकर जिला स्तर पर विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी। शहरी स्थानीय निकाय निदेशालय के अभियान के तहत सरकारी व निजी कार्यालयों की सफाई, भवनों की पुताई, धार्मिक व पर्यटन स्थलों का सौंदर्यीकरण, सड़कों व नालों की मरम्मत, स्ट्रीट लाइट और साइन बोर्ड दुरुस्ती जैसे कार्य किए जाएंगे। इसके साथ ही जन भागीदारी और जागरूकता पर विशेष जोर रहेगा। स्कूलों, आरडब्ल्यूए, एनजीओ और बाजार संघों की भागीदारी से जागरूकता रैलियाँ के माध्यम से “नो प्लास्टिक ड्राइव” जैसे कार्यक्रम होंगे। अभियान में हरियाली बढ़ाने के लिए वृक्षारोपण, पार्कों का रखरखाव जैसी पहल की जाएगी। इसके अतिरिक्त तालाबों, नहरों और नालों की सफाई, ठोस कचरे का वैज्ञानिक प्रबंधन तथा विरासत में मिले कचरा स्थलों की बायो-रिमेडिएशन बनाने के लिए ठोस रणनीति तैयार की जाएगी।
डीसी ने कहा कि सभी विभागों को सक्रिय रूप से स्वच्छता अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं व आमजन से भी स्वच्छता अभियान में सक्रिय भागीदारी का जिला प्रशासन की तरफ से आह्वान है, क्योंकि स्वच्छता के लक्ष्यों को पाने के लिए आमजन की सहभागिता जरूरी है।
शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी
स्वच्छता अभियान के तहत यदि किसी नागरिक को सफाई संबंधी समस्या है या कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो वे नगर परिषद/नगर पालिका में शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। इसके लिए जिला प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं। नगर परिषद बहादुरगढ़ का हेल्पलाइन नंबर 8814000682, नगर परिषद झज्जर का हेल्पलाइन 81680-92375 व नगर पालिका बेरी का हेल्पलाइन 9728108959
जिला प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे इन नंबरों पर संपर्क कर स्वच्छता से जुड़ी जानकारी लें सकते हैं और सफाई से संबंधित शिकायत दर्ज कराकर अभियान को सफल बनाने में सहयोग करें।