एसपी डॉ अर्पित जैन के दिशा निर्देश अनुसार दिल्ली सीमा पर 13 विशेष नाके लगाकर भारी वाहनों के लिए किया गया रूट डायवर्ट
बहादुरगढ़
आगामी स्वतंत्रता दिवस समारोह व रिहर्सल को मद्देनजर रखते हुए दिल्ली सीमा पर प्रत्येक वाहन तथा संदिग्ध व्यक्ति पर कड़ी निगाह रखने के लिए झज्जर पुलिस ने अब कड़ा रुख अपना लिया है। दिल्ली बॉर्डर के साथ झज्जर जिला की सीमाओं पर विभिन्न स्थानों पर 13 विशेष नाके लगाए गए हैं। नाकों पर तैनात पुलिस कर्मचारियों को प्रत्येक गतिविधि पर कड़ी नजर रखने व हर पल सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। राजधानी दिल्ली से सटी झज्जर जिले की सीमा पर विशेष नाके लगाकर कड़ी चौकसी रखी जा रही है। झज्जर जिला से दिल्ली की तरफ जाने वाले सभी मार्गों पर विशेष नाकाबंदी करके प्रत्येक व्यक्ति तथा वाहन की गहनता से जांच की जा रही है। सीमा पर लगे नाकों पर तैनात पुलिस कर्मचारियों को आने जाने वाले वाहनों की बारीकी से जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। एसपी झज्जर डॉ अर्पित जैन के दिशा निर्देश अनुसार दिल्ली सीमा के साथ लगते सभी मार्गों पर विशेष नाकाबंदी करके भारी कमर्शियल वाहनो को 12 अगस्त की रात्रि 10:00 बजे से झज्जर से दिल्ली की तरफ जाने से रोक दिया जाएगा। भारी कमर्शियल वाहनों को दिल्ली में प्रवेश को रोककर वैकल्पिक मार्गों की तरफ मोडा जाएगा।
जानकारी देते हुए डीएसपी झज्जर श्री अरविंद दहिया ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में होने वाले आगामी स्वतंत्रता दिवस समारोह तथा समारोह से पूर्व रिहर्सल के मद्देनजर व्यवस्थाओं को शांतिपूर्वक बनाए रखने के लिए दिल्ली के साथ लगती सीमा पर 13 विशेष नाके लगाए गए हैं। नाकों पर प्रत्येक वाहन की गहनता से जांच करने तथा भारी कमर्शियल वाहनों का दिल्ली में प्रवेश को रोकने बारे आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनजर यातायात तथा कानून व्यवस्था को शांतिपूर्वक बनाए रखने के संबंध में पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को कड़े दिशा-निर्देश किए गए हैं। एसपी डॉ अर्पित जैन द्वारा किए गए दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाएगा। दिल्ली सीमा के साथ लगते नाकों पर तैनात कर्मचारियों को सख्त दिशानिर्देश किए गए हैं कि बॉर्डर पर आने वाले प्रत्येक वाहन तथा व्यक्ति की गहनता से जांच की जाए। उन्होंने बताया कि दिल्ली सीमा पर निम्नलिखित स्थानों पर विशेष नाके लगाकर झज्जर पुलिस के जवानों को आवश्यक उपकरणों एवं साजो सामान के साथ तैनात किया गया है। दिल्ली सीमा के साथ-2 लगाए गए विशेष नाके निम्न प्रकार से हैं:-
1. कानोन्दा कुलासी टी पॉइंट कुतुबगढ़ पंजाब खोड़ रोड दिल्ली
2. कानोन्दा से जोंती रोड दिल्ली
3. जरदकपुर से मुंडेला दिल्ली
4. बादली से ढांसा बॉर्डर दिल्ली
5. बालोर मोड से झाड़ोदा कैर मुंडेला दिल्ली
6. परनाला से निजामपुर दिल्ली
7. गुभाना से बाकरगढ़ दिल्ली
8. देवरखाना लोहट से ग़ालिबपुर दिल्ली
9. बहादुरगढ़ से नजफगढ़ रोड झाड़ौदा बॉर्डर दिल्ली
10 सेक्टर 9 बोर्ड बहादुरगढ़
11 बामनोली से निजामपुर मोड़ दिल्ली
12 आसौदा केएमपी स्टार्टिंग पॉइंट रोहतक बहादुरगढ़ रोड आसौदा
13. जाखोड़ा मोड
डीएसपी अरविंद दहिया ने बताया कि आगामी स्वतंत्रता दिवस समारोह व रिहर्सल के मध्येनजर झज्जर , बहादुरगढ़ व बादली की तरफ से दिल्ली को जाने वाले भारी वाहनों को रोककर उनके मार्ग को परिवर्तित किया गया है। एसपी डॉ अर्पित जैन द्वारा आगामी 12 अगस्त 2023 को रात्रि 10:00 से 13 अगस्त 2023 को दोपहर 12:00 बजे तक तथा 14 अगस्त 2023 को रात्रि 10:00 बजे से 15 अगस्त को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस समारोह कार्यक्रम के समापन तक दिल्ली की तरफ जाने वाले भारी वाहनों के मार्ग को बदलने के संबंध में दिशा निर्देश जारी किये गए हैं। यातायात व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने, आमजन की सुरक्षा व सुविधा के मध्येनजर भारी कमर्शियल वाहनों के लिए मार्ग में परिवर्तन किया गया है। केवल खाद्य पदार्थों एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं से भरे वाहनों को छोड़कर बाकी अन्य दिल्ली को जाने वाले भारी वाहनों के लिये मार्ग परिवर्तन के निर्देश किए गए है। पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉ अर्पित जैन के दिशा निर्देशानुसार भारी वाहनों के दिल्ली में प्रवेश को रोकने व उनके मार्ग को बदलने के लिए झज्जर पुलिस द्वारा बहादुरगढ़ व बादली के एरिया में विशेष नाके लगाए गए हैं। जाखोदा मोड, सेक्टर 9 मोड बहादुरगढ़, ढांसा बॉर्डर बादली तथा झाड़ौदा बॉर्डर बहादुरगढ़ से किसी भी भारी वाहन को उपरोक्त अवधि के दौरान दिल्ली में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। विशेष नाकों पर तैनात पुलिस कर्मचारी भारी वाहन चालको को दिल्ली की तरफ जाने से रोकने तथा वैकल्पिक मार्ग की तरफ मोड़ने का कार्य करेंगे। भारी वाहनों के दिल्ली में प्रवेश को रोकने उनके लिए मार्ग परिवर्तन के निर्देश दिल्ली में होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह व रिहर्सल के दौरान व्यवस्थाओं को शांतिपूर्वक बनाए रखने के लिए किये गये हैं। दिल्ली की तरफ जाने वाली सभी सड़कों पर भारी वाहनों जिनमें खाद्य पदार्थों व अन्य जरूरी सामान से भरे वाहनों का दिल्ली में प्रवेश जारी रहेगा। वाहन चालकों की सुविधा के लिए विशेष नाकों पर तैनात झज्जर पुलिस के जवान बाधा रहित आवागमन के लिए मुस्तैदी से तैनात रहते हुए चालको की सहायता करेगें। आमजन की सुविधा एवं यातायात को व्यवस्थित ढ़ंग से चलाये रखने के लिए आवश्यक साजो-सामान से सुसज्जित पुलिस के जवानों को दिल्ली सीमा के साथ लगते विशेष नाकों के अतिरिक्त बहादुरगढ़ में लगाए गए विशेष नाकों पर तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि आगामी 12 अगस्त 2023 को रात्रि 10:00 से 13 अगस्त 2023 को दोपहर 12:00 बजे तक तथा 14 अगस्त 2023 को रात्रि 10:00 बजे से 15 अगस्त को दिल्ली में कार्यक्रम के समापन तक भारी वाहनों का दिल्ली में प्रवेश वर्जित रहेगा। सांपला रोहतक की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को जाखौदा बाईपास किसान चौक से वापिस केएमपी की तरफ मोड़ दिया जाएगा। इसी प्रकार से झज्जर बहादुरगढ़ रोड बाईपास पुल के नीचे, नयागांव बाईपास चौक, सेक्टर 09 मोड़ पर लगाए गए विशेष नाकों से भारी वाहनों को वैकल्पिक मार्गों की तरफ मोड़ दिया जाएगा। सभी भारी वाहन चालको से आमजन की सुविधा व यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाये रखने के लिये स्थानीय पुलिस का सहयोग करने की अपील की गई है।