स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर पुलिस ने किये सुरक्षा के चाक-चौबंद प्रबन्ध

ड्रोन उड़ाने पर रहेगी पूर्ण पाबंदी

एसपी डॉ अर्पित जैन ने किया फाइनल रिहर्सल का निरीक्षण

झज्जर

झज्जर पुलिस द्वारा स्वतंत्रता दिवस समारोह को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए पूरे जिले में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए है। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में जिला स्तरीय मुख्य समारोह हरियाणा राज्य परिवहन कर्मशाला झज्जर में आयोजित होगा तथा उपमंडल स्तर पर बेरी, बहादुरगढ़ व बादली में आयोजित किये जायेगें। जिला मुख्यालय व उपमंडल स्तर पर अलग-अलग स्थानों पर आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह के कार्यक्रम के लिए झज्जर पुलिस द्वारा चप्पे-चप्पे पर निगरानी सहित सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। स्वतंत्रता दिवस समारोह से पूर्व रविवार को हरियाणा राज्य परिवहन कर्मशाला झज्जर में फाइनल रिहर्सल की गई। रिहर्सल के दौरान परेड व अन्य व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण करते हुए एसपी डॉ अर्पित जैन ने पुलिस अधिकारियों व पुलिस के जवानों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन आईपीएस ने बताया कि जिला स्तरीय समारोह में आने वाले वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग की व्यवस्था की गई है। प्रशासनिक अधिकारियो की गाड़ियों के लिए रोडवेज वर्कशॉप के प्रांगण में पार्किंग की व्यवस्था की गई है। स्वतंत्रता दिवस में आने वाली स्कूल बसों के लिए पार्किंग व्यवस्था नया बस स्टैंड झज्जर की वर्कशॉप के साथ लॉरेंस स्कूल के ग्राउंड में की गई है। कार्यक्रम में आने वाले आमजन के वाहनों के लिए नया बस स्टैंड झज्जर के पीछे खाली जगह पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है। वाहन सुचारू रूप से चले इसके लिए शहर में जगह-जगह यातायात पुलिस की तैनाती की गई है। समारोह स्थल पर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को सुरक्षा के मद्देनजर तलाशी के बाद अंदर जाने दिया जाएगा। समारोह में आने वाली संदिग्ध महिलाओ की तलाशी के लिए प्रवेश द्वार पर विशेष तलाशी कक्ष बनाये जायेंगें। समारोह स्थल पर आमजन को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए बैरीकैट्स लगाए गए है। सुरक्षा के मद्देनजर समारोह स्थल व आसपास के एरिया में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रहेगी।
उन्होंने बताया कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्थानीय पुलिस द्वारा सभी धार्मिक स्थानों, होटलों, ढाबों, धर्मशालाओं, अतिथिगृहों, रेलवे स्टेशन, बस अड्डों व अन्य सार्वजनिक स्थानों के साथ-साथ असामाजिक तत्वों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है। सुरक्षा के मद्देनजर पूरे जिला में अलग अलग स्थानों पर नाके लगा कर संदिग्ध वाहनों एवं व्यक्तियों की जांच करने के साथ-साथ कड़ी निगाह रखी जा रही है। जिले के चारो तरफ की विशेषकर दिल्ली के साथ लगती सीमाओं पर नाकाबन्दी करके विशेष चौकसी रखते हुए कड़ी निगाह रखी जा रही है। जिला मुख्यालय झज्जर, बेरी, बहादुरगढ़ व बादली सहित शहरी एवं ग्रामीण इलाको में सादे कपड़ों में तैनात पुलिस की विशेष टीमों द्वारा भीड़-भाड़ एवं सार्वजनिक स्थानों पर संदिग्ध शरारती एवं असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में उपमंडल स्तर पर बहादुरगढ़, बेरी व बादली में आयोजित किए जाने वाले समारोह के लिए सुरक्षा के अलग-अलग व्यापक प्रबंध किए गए हैं।

सुरक्षा के लिये विशेष सर्च/चैकिंग अभियान:-

जिला में किसी तरह की कोई अप्रिय घटना अथवा किसी भी तरह से शांति भंग ना हो इसके लिए जिला पुलिस द्वारा होटलो, ढाबों, रैस्टोरैंट, बस अड्डा, रेलवे स्टेशन, अतिथि ग्रहों, धर्मशालाओं, भीड़भाड़ वाले बाजारों, झुग्गी बस्तियों, ईंट भट्ठों व अन्य सार्वजनिक स्थानों सहित किरायेदारों की जांच पड़ताल करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन के दिशा निर्देशानुसार जिला के सभी थाना प्रबंधको, चौकी प्रभारियों व सीआईए की अलग अलग टीमो द्वारा अपने अपने इलाका में संदिग्ध व्यक्ति अथवा वस्तु की तलाश के सम्बन्ध में लगातार चैकिंग की जा रही है। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले समारोह को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के उदेश्य से स्थानीय पुलिस की अलग अलग टीमे लगातार संदिग्ध की तलाश में चैकिंग के कार्य पर लगी हैं। पूरे जिला में ड्रोन, ग्लाइडर व पैरामोटर इत्यादि उड़ाने पर पूर्ण पर पाबंदी लगाई गई है। यदि कोई व्यक्ति नियमों का उल्लंघन करके ड्रोन उड़ाता पाया जाएगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। झज्जर के इलाका में थाना शहर झज्जर की अलग अलग टीमो द्वारा झज्जर शहर में स्थित होटल, धर्मशाला, बस अड्डा, रेलवे स्टेशन व अन्य सार्वजनिक स्थानों सहित शहर के आसपास झुग्गी बस्तियों में सर्च/चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। झुग्गी बस्तियों में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति के पहचान से सम्बन्धित कागजात की बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है।
बहादुरगढ़ के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में थाना प्रबन्धक शहर बहादुरगढ़, सदर बहादुरगढ़, आसौदा तथा लाईनपार बहादुरगढ़ की अलग अलग टीमो द्वारा बहादुरगढ़ शहर, लाइनपार एवं देहात के सार्वजनिक स्थानों व भीड़भाड़ वाले स्थानों पर लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है। वहीं थाना प्रबन्धक बेरी, साल्हावास व बादली की अलग अलग टीमे अपने अपने इलाका में लगातार कड़ी नजर रखते हुए मुस्तैदी के साथ जुटी हैं। जिला के सभी चौकी प्रभारियों की टीमो द्वारा भी अपने अपने इलाका में पूरी सतर्कता से चैकिंग अभियान चलाया जा रहा। स्थानीय पुलिस द्वारा चलाया जा रहा चैकिंग अभियान लगातार जारी है। जिला की आम जनता से कानून व्यवस्था एवं शांति बनाये रखने के लिये स्थानीय पुलिस का सहयोग करने की अपील की गई है।

स्वतंत्रता दिवस के मध्येनजर लगाए गए विशेष नाके :–

      एसपी डॉ अर्पित जैन के दिशा निर्देशानुसार सुरक्षा के मद्देनजर जिला भर में अनेक स्थानों पर विशेष नाके लगाकर चैकिंग की जा रही है। सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के मद्देनजर झज्जर के शहरी क्षेत्र में समारोह स्थल के नजदीक झज्जर रोहतक रोड पर विशेष नाके लगाए गए हैं। इसी प्रकार से बहादुरगढ़ व बादली क्षेत्र में भी विशेष सुरक्षा नाके लगाए गए हैं। इसके अतिरिक्त असामाजिक शरारती तत्वों तथा अपराधिक गतिविधियों में लिप्त दोषियों की धरपकड़ के लिए विशेष सर्च अभियान चलाया जा रहा है। सुरक्षा के मद्देनजर पूरे जिले की सीमाओं पर जगह जगह नाकेबन्दी की गई है। दिल्ली से लगती जिले की सीमाओं पर 13 विशेष नाके लगाकर प्रत्येक गतिविधि पर कड़ी निगाह रखी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *