विशेष संवाददाता चिमन लाल
रोहतक
रोहतक पुलिस की टीम ने सैनिक कॉलोनी मे हुई बलजीत की हत्या की वारदात को हल करते हुये वारदात मे शामिल रहे दो आरोपियो को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है। प्रभारी थाना शहर रोहतक उप.नि. राजकुमार ने बताया कि बीती 7 अप्रैल को पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि सैनिक कॉलोनी मे स्थित सागर भोजनालय के साथ वाली बिल्डिंग की छत पर एक युवक मृत अवस्था मे पडा हुआ है। पुलिस टीम ने तुंरत मौके पर पहुंचकर जांच शुरु की। मृतक युवक की पहचान बलजीत पुत्र गोविंद निवासी उतराखंड के रुप मे हुई। बलजीत के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद बलजीत के बेटे मनीष की शिकायत के आधार पर हत्या का मामला दर्ज किया गया। अंदरुनी लगी चोटो के कारण बलजीत की मौत होनी पायी गई। प्रांरभिक जांच मे सामने आया कि करीब एक डेढ साल से बलजीत सागर भोजनालय मे काम करता था। 6 अप्रैल को रात के समय ढाबे के युवको के साथ पार्टी की। पार्टी करने के बाद बलजीत सोने के लिये छत पर चला गया। सुबह के समय बलजीत मृत अवस्था मे मिला। मामले की जांच स.उप.नि. अशोक द्वारा अमल मे लाई गई। दौराने जांच आरोपी टोनी निवासी समालखा जिला पानीपत व सुभाष चंद निवासी जिला अलीगढ, उतर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया। वारदात मे शामिल रहा तीसरा आरोपी फरार चल रहा है। जिसे जल्द ही गिरफ्तार किया जायेगा। बलजीत व अन्य तीनो आरोपी रात के समय पार्टी कर रहे थे जिस दौरान बलजीत के साथ युवको की कहासुनी हुई। कहासुनी के दौरान लगी अंदरुनी चोटो के कारण बलजीत की मौत हो गई। आरोपियो को पेश अदालत किया गया। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।