बहादुरगढ़
थाना शहर बहादुरगढ़ के एरिया में हुई एक व्यक्ति की हत्या के मामले में वांछित एक आरोपी को काबू किया गया। मामले की जानकारी देते हुए एमआईई चौकी प्रभारी सहायक उप निरीक्षक सज्जन कुमार ने बताया कि विजेंद्र निवासी रोहणा जिला सोनीपत ने शिकायत देते हुए बताया कि 11 नवंबर 2022 को वह और उसके दोस्त किसी निजी काम के लिए एमआई पार्ट बी में बने एलवन के पास आए हुए थे। कि वहां पर जस्सु, जस्सू का लड़का भोली,साहिल, संदीप व 8/10 लड़के जिनको वह नहीं जानता अपने हाथों में लोहे की रॉड, लाठी,बिट्टे लेकर आए और चारों को मारने लगे। उसके दोस्त राजेश को उन्होंने नीचे गिरा कर चोटें मारी और मौके से फरार हो गए। मारपीट में लगी चोटों के कारण उसके दोस्त राजेश की मौत हो गई। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना शहर बहादुरगढ़ में अपराधिक मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने बताया कि आपराधिक मामलों पर शीघ्रता से कार्रवाई करने तथा मामले के दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के संबंध में झज्जर एसपी डॉक्टर अर्पित जैन द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशानुसार मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए उपरोक्त मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि चौकी की पुलिस टीम द्वारा एक आरोपी को उपरोक्त मामले में कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान नितेश निवासी रोहणा जिला सोनीपत के तौर पर की गई। उपरोक्त मामले के चार आरोपियों को स्थानीय पुलिस द्वारा पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेशानुसार आरोपी को पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।