हत्या के मामले में एक महिला सहित दो आरोपी गिरफ्तार

बहादुरगढ़

लाइनपार बहादुरगढ़ क्षेत्र में हुई एक व्यक्ति की हत्या के मामले में गहनता से कार्रवाई करते हुए झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा महिला सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई है। पकड़े गए दोनों आरोपियों ने आपसी विवाद के चलते हत्या करने की उपरोक्त वारदात को अंजाम दिया है। हत्या के उपरोक्त मामले में मृतक की आरोपी पत्नी सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक लाइनपार बहादुरगढ़ निरीक्षक रामकरण ने बताया कि हत्या के उपरोक्त मामले की गहनता से जांच पड़ताल करते हुए आरोपी महिला व उसके एक सहयोगी को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि हत्या की उपरोक्त वारदात को गंभीरता से लेते हुए एसपी श्री वसीम अकरम द्वारा मामले के आरोपियों को शीघ्रता से गिरफ्तार करने के संबंध में कड़े दिशा-निर्देश किए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए दो आरोपियों को काबू किया गया। डीएसपी श्री अरविंद दहिया के मार्गदर्शन में मामले की गहनता से जांच पड़ताल की कार्रवाई करते हुए थाना में तैनात उप निरीक्षक विजयपाल की टीम द्वारा महिला सहित दो आरोपियों को काबू किया गया। आपसी विवाद को लेकर हुई हत्या उपरोक्त मामले में महिला सहित दो आरोपियों को गुप्त सूचना पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया गया।
थाना प्रबंधक रामकरण ने बताया कि स्थानीय पुलिस को सूचना मिली थी कि थाना के एरिया में एक व्यक्ति की साजिश के तहत हत्या करने की वारदात को अंजाम दिया है। उपरोक्त वारदात के संबंध में रामदास निवासी जिला आगरा यूपी ने शिकायत देते हुए बताया कि मृतक राजकुमार प्राइवेट कंपनी में काम करता था और छोटू राम नगर लाइनपार बहादुरगढ़ में किराए के मकान पर रहता था। राजकुमार की पत्नी के साथ करीब दो साल से उसकी अनबन चल रही थी। राजकुमार अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था। जिसके कारण राजकुमार की पत्नी उससे अलग रह रही थी। उसकी पत्नी चार-पांच दिन पहले अपने बच्चों को साथ लेकर राजकुमार के पास आई थी। उसके साथ उसका दोस्त शिवदयाल भी था। 22 फरवरी 2023 को पता चला कि राजकुमार की हत्या हो गई है। अपने तौर पर पूरी तसल्ली की है कि राजकुमार की हत्या उसकी पत्नी व उसके दोस्त शिवदयाल ने की है। शिकायत पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए थाना लाइनपार बहादुरगढ़ में आरोपियों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि उपरोक्त मामले में पकड़ी गई आरोपी महिला के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत में पेश किया गया जहां से आरोपी महिला को न्याय विरासत भेज दिया गया उपरोक्त मामले में पकड़े गए आरोपी की पूछताछ में पहचान शिवदयाल निवासी जिला वैशाली बिहार के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपियों ने प्राथमिक पूछताछ में हत्या के उपरोक्त मामले का खुलासा किया। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। माननीय अदालत से आरोपी शिवदयाल को पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। पुलिस रिमांड के दौरान पूछताछ के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *