विशेष संवाददाता चिमन लाल
झज्जर
पुलिस आयुक्त झज्जर डॉक्टर राजश्री सिंह के कुशल नेतृत्व और पुलिस उपायुक्त झज्जर लोगेश कुमार के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए सीआईए झज्जर प्रभारी निरीक्षक विवेक मलिक व थाना शहर झज्जर की पुलिस टीम ने बल्लू वाली कुई के पार्क में एक व्यक्ति की हत्या के मामले की गुत्थी को सुलझाने में कामयाबी हासिल की है। जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक शहर झज्जर निरीक्षक बलदेव ने बताया कि चुन्नी लाल निवासी नगरिया सिहानी जिला अलीगढ U.P हाल यादव कालोनी झज्जर ने शिकायत देते हुए बताया कि 26 अप्रैल 2025 की रात को उसकी भाभी ने फोन करके बतलाया कि जसवीर करीब एक घन्टा पहने शराब पीकर घर से गया था और अभी तक वापिस घर नही आया है। वह अपने भाई जसवीर की तलाश करता रहा और कुछ देर बाद उसकी भाभी ने फोन पर बतलाया की बल्लु आली कुई के पार्क मे जसवीर मिल गया है। पार्क मे अन्दर जाकर देखा तो उसका भाई जसवीर अचेत अवस्था मे पडा मिला। जिसके सिर में चोट लगी हुई थी और उसके गले मे निशान थे। ऐसा प्रतीत होता है कि किसी नाम पता ना मालुम व्यकित ने उसके भाई जसवीर के सिर मे चोट मारकर व गला दबाकर उसकी निमर्म हत्या की है। जिस सूचना पर थाना शहर झज्जर में आरोपियों के खिलाफ हत्या का आपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि थाना में तैनात उप निरीक्षक कप्तान सिंह की पुलिस टीम ने एक महिला सहित दो आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। पकड़े गए आरोपी की पहचान हरि ओम निवासी जिला गाजियाबाद उत्तर प्रदेश के तौर पर की गई। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि पहले आरोपी हरिओम ने मृतक जसवीर को पार्क में ले जाकर उसे शराब पिलाई थी। शराब पीने के बाद आरोपी ने मृतक को चोट मार कर और गले में परना डालकर उसकी हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों के मोबाइल फोन को कब्जा पुलिस में लिया जा चुका है। आरोपियों को अदालत झज्जर में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेश अनुसार मृतक की पत्नी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। वही आरोपी हरिओम को पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड कर लिया गया।