झज्जर
झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए छुट्टी पर आए बीएसएफ के जवान की गोली मारकर हत्या करने के मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। मामले की जानकारी देते हुए चौकी प्रभारी झाड़ली सहायक उपनिरीक्षक प्रवीण कुमार ने बताया कि मृतक की बहन ने शिकायत देते हुए बताया कि वह दो महीने से अपने गांव ढलानवास में रहती है। उसका भाई बीएसएफ में नौकरी करता है, जो 15 दिन की छुट्टी आया हुआ था। उसका भाई 03 नवंबर 2022 को गाड़ी लेकर सेलंहगा शादी में जाने की बात कह कर गया था। जो रात भर घर नहीं आया। सुबह पता चला कि पड़ोस के दिनेश व दीपक ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसके भाई को गोली मार दी है। जब वह मौके पर पहुंची तो उसका भाई गाड़ी में लहूलुहान अवस्था में था। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना साल्हावास में आपराधिक मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने बताया कि आपराधिक मामलों पर गंभीरता से कार्रवाई करके वांछित दोषियों की धरपकड़ के संबंध में एसपी डॉ अर्पित जैन द्वारा कड़े दिशा-निर्देश किए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए उपरोक्त मामले के एक आरोपी को काबू किया गया। उन्होंने बताया कि चौकी मैं तैनात सहायक उपनिरीक्षक जिले सिंह की पुलिस टीम ने उपरोक्त मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को काबू किया। पकड़े गए आरोपी की पहचान दीपक पुत्र चिरंजीलाल निवासी ढलानवास के तौर पर की गई। आरोपी ने प्राथमिक पूछताछ में उपरोक्त मामले का खुलासा किया। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।