बहादुरगढ़
झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा एक आरोपी को हथियार के बल पर गाड़ी छीनने के मामले में कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया गया। थाना प्रबंधक आसौदा निरीक्षक जसबीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना के अंतर्गत पुलिस चौकी मांडोठी की एक टीम ने एक आरोपी को हथियार के बल पर गाड़ी छीनने के मामले में गहनता से कार्रवाई करते हुए प्रोडक्शन वारंट पर लाकर गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई है। उन्होंने बताया कि दिनेश कुमार निवासी बरहाणा ने शिकायत देते हुए बताया कि वह गुरुग्राम प्राइवेट ट्रांसपोर्ट कंपनी में काम करता है। 29 दिसंबर 2021 को अपनी गाड़ी को लेकर सापला पंप से सीएनजी डलवा कर वापिस अपने गांव आ रहा था। उसके साथ गांव का एक साथी भी था। वह अपनी गाड़ी को लेकर सापला से बेरी रोड पर एक भट्टा गांव भापड़ौदा के पास पहुंचा तो कुल्ताना गांव की तरफ से दो नोजवान लड़के अपनी गाड़ी रोक कर सड़क पर खड़े थे और हाथ का इशारा करके गाड़ी रुकवा रहे थे। उसने सोचा यह लड़के रास्ता पूछ रहे होंगे उनके पास अपनी गाड़ी रोक दी। उसी समय एक लड़के ने उसकी गाड़ी की चाबी निकाल ली और अपनी जेब से पिस्तौल निकालकर उसकी कनपटी पर लगा दी और दूसरा लड़का गाड़ी में पीछे बैठ गया। हथियार के दम पर गाड़ी, मोबाइल फोन व नगदी छीन कर मौका से फरार हो गए। शिकायत पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए थाना आसौदा में आरोपियों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया गया था।
उन्होंने बताया कि आपराधिक मामलों की सुचना पर तत्परता से कार्रवाई करके वांछित दोषियों को गिरफ्तार करने के संबंध में पुलिस अधीक्षक झज्जर श्री वसीम अकरम द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशानुसार मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए उपरोक्त मामले के एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई। चौकी में तैनात सहायक उपनिरीक्षक अनुराग की पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त मामले के वांछित आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर लाकर गिरफ्तार किया गया। किसी अन्य अपराधिक मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद आरोपी शेखर उर्फ सोनू निवासी बोहर जिला रोहतक को प्रोडक्शन पर लाकर माननीय अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। जहां से आरोपी को गाड़ी छीनने के उपरोक्त मामले में पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। पुलिस रिमांड के दौरान पूछताछ में आरोपी ने गाड़ी छीनने की उपरोक्त वारदात बारे खुलासा किया। पुलिस रिमांड के दौरान पूछताछ के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश किया गया। अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।