बादली
थाना बादली के अंतर्गत गांव माजरी के एरिया से हथियार के बल पर एक मोटरसाइकिल छिनने के मामले में कार्रवाई करते हुए झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा एक नाबालिग आरोपी को काबू किया गया। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबन्धक बादली निरीक्षक बाबूलाल ने बताया कि अमन निवासी गांव माजरी ने शिकायत देते हुए बताया की 31 जुलाई 2022 की शाम को वह अपनी मोटरसाइकिल पर पीने का पानी लेने के लिए गुभाना बुपनिया रोड पर गया था। जब वह मोटरसाइकिल खड़ी करके हैण्डपम्प से पानी भर रहा था, तो पीछे से दो लड़के आए। उनमें से एक लड़के ने उसे पिस्तौल लगाते हुए मोटरसाइकिल की चाबी देने को कहा। चाबी ना देंने पर जान से मारने की धमकी दी। इसी दौरान दूसरे लड़के ने उससे चाबी छीन ली और मोटरसाइकिल को लेकर बुपनिया की तरफ जाने लगे कुछ दूरी पर जाने के बाद खेतों में छुपा हुआ एक और लड़का बाहर आया। वह भी उन दोनों के साथ छिनी हुई मोटरसाइकिल पर बैठकर मौके से फरार हो गया। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना बादली में अपराधिक मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने बताया कि आपराधिक मामलों की सुचना पर तत्परता से कार्रवाई करके वांछित आरोपियों को पकड़ने के बारे एसपी झज्जर श्री वसीम अकरम द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशानुसार मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए उपरोक्त मामले के एक नाबालिग आरोपी को अवरूद्ध किया गया। थाना में तैनात सहायक उपनिरीक्षक सुनील कुमार की एक पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त मामले में कार्रवाई करते हुए एक नाबालिग को थाना क्षेत्र से काबू किया गया। पकड़े गए नाबालिग ने प्राथमिक पूछताछ में उपरोक्त मामले का खुलासा किया। पकड़े गए नाबालिग आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेश अनुसार उसे बाल सुधार गृह फरीदाबाद भेज दिया गया।