विशेष संवाददाता चिमन लाल
रोहतक
हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) शांतिपूर्ण व सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हुई। जिला उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने परीक्षा के सफल आयोजन के लिए सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, शिक्षा विभाग व निगरानी अधिकारियों सहित सभी विभागों की सराहना करते हुए धन्यवाद व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि दो दिनों में अलग-अलग शिफ्टों में आयोजित इस परीक्षा में सभी की प्रतिबद्धता, जिम्मेदारी व टीम भावना के साथ किए गए कार्यों के चलते यह परीक्षा बिना किसी व्यवधान के सम्पन्न हो सकी।