हर नागरिक को संविधान से मिला समान न्याय, स्वतंत्रता एवं समानता का अधिकार :- विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार

वरिष्ठ पत्रकार चिमन लाल

संविधान निर्माण में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर सहित संविधान सभा के सदस्यों का रहा महत्वपूर्ण योगदान

76 वें गणतंत्र दिवस के जिला स्तरीय समारोह का आयोजन

रोहतक

हरियाणा के विकास एवं पंचायत, खनन एवं भूविज्ञान मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि आज से 75 वर्ष पहले सन 1950 में आज ही के दिन लागू हुए संविधान के कारण हम सभी को समान न्याय, स्वतंत्रता एवं समानता का अधिकार मिला है। उन्होंने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर सहित संविधान सभा के तमाम सदस्यों को नमन किया, जिनकी बदौलत भारत आज विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र व गणराज्य देश है।
विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार स्थानीय राजीव गांधी खेल स्टेडियम में 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय समारोह में बतौर मुख्यातिथि राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद जिला वासियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने समारोह में मास पीटी शॉ प्रस्तुत करने वाले दोनों ग्रूपों को अपने स्वैच्छिक कोष से 21-21 हजार रुपए, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सभी 9 प्रतिभागी स्कूलों की टीमों को 11-11 हजार रुपए देने तथा प्रतिभागी स्कूलों में 27 जनवरी को अवकाश की घोषणा की। उन्होंने परेड में शामिल पुलिस की टुकडिय़ों का सांत्वना परुस्कार व नकद पुरस्कार की घोषणा करते हुए कहा कि होमगार्ड की टुकड़ी को पुलिस अधीक्षक द्वारा सांत्वना पुरस्कार दिया जाएगा।
खनन एवं भूविज्ञान मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि सरकार द्वारा पूरे देश में हमारा संविधान-हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जो पवित्र संविधान के प्रति सरकार की सच्ची आस्था व निष्ठा को दर्शाता है। यह युवा पीढ़ी को संविधान की मूल भावना से अवगत करवाने की एक अनूठी पहल है, जो प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की आजादी के बाद पहली बार व्यापक स्तर पर की गई है। देश को आजादी दिलाने के लिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, लाला लाजपत राय, सरदार बल्लभ भाई पटेल, डा. राजेन्द्र प्रसाद, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जैसे महापुरुषों और स्वतंत्रता सेनानियों ने कड़ा संघर्ष किया। शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव, चंद्रशेखर आजाद और उधम सिंह जैसे क्रांतिकारियों के बलिदान के कारण ही आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं।
मुख्य अतिथि कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि सुशासन से सेवा के संकल्प के साथ जनसेवा का दायित्व संभालने वाली वर्तमान सरकार ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के सबका साथ-सबका विकास और हरियाणा एक हरियाणवी एक के मूलमंत्र पर चलते हुए समस्त हरियाणा और प्रत्येक हरियाणवी की तरक्की और उत्थान के लिए निरंतर कार्य किया है। उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न वर्गों के कल्याण के लिए क्रियान्वित की जा रही योजनाओं की तथा विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियों की विस्तृत जानकारी दी। हम सबको यह प्रतिज्ञा करनी होगी कि हमें भी अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए आने वाली पीढिय़ों के लिए बेहतर भविष्य बनाना होगा। सभी नागरिकों को संविधान के प्रति सजग करेंगे और सबको समान रूप से जीने का अवसर प्रदान करेंगे। राष्ट्र स्वाभिमान के मौके पर हम सभी देश को वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लें।

मुख्यातिथि ने भव्य मार्च पास्ट की ली सलामी :-
गणतंत्र दिवस के जिला स्तरीय समारोह के मुख्यातिथि विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने राष्ट्रीय ध्वज फहराने के उपरांत खुली जीप में सवार होकर परेड में शामिल टुकडिय़ों का निरीक्षण किया। इसके बाद परेड कमांडर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कांची सिंघल के नेतृत्व में परेड में शामिल 10 टुकडिय़ों ने मुख्य मंच के सामने से गुजरते हुए भव्य मार्च पास्ट में हिस्सा लिया। मुख्यातिथि ने इन टुकडिय़ों की सलामी ली। स्वतंत्रता सेनानियों व वीर नारियों, भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों को सम्मानित किया। विभिन्न 27 विद्यालयों के 3235 विद्यार्थी सामूहिक शारीरिक अभ्यास का प्रदर्शन किया। इसके उपरांत 9 विभिन्न विद्यालयों की सांस्कृतिक टीमों ने देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत तथा भारतीय संविधान की विशेषताओं पर आधारित भव्य प्रस्तुतियां दी। मॉडल स्कूल के विद्यार्थियों ने शानदार प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए स्वयं वाद्ययंत्र को बजाया तथा गायन भी स्वयं किया। इन सभी सांस्कृतिक टीमों को सम्मानित किया गया। विभिन्न 17 विभागों द्वारा कल्याणकारी योजनाओं को प्रदर्शित करती शानदार झांकियां निकाली गई, जो आकर्षण का मुख्य केंद्र रही। मुख्य अतिथि द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले महानुभावों को सम्मानित किया गया। समारोह का समापन मॉडल स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले राष्ट्रगान से हुआ।

गणतंत्र दिवस समारोह में इन प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित :-
समारोह में परेड में शामिल टुकडिय़ों में से हरियाणा पुलिस महिला टुकड़ी ने प्रथम, एनसीसी गल्र्ज की टुकड़ी ने द्वितीय तथा स्काउट गाइड ब्वॉयज की टुकड़ी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। होमगार्ड की टुकड़ी, बाबा मस्तनाथ स्कूल की एनसीसी गल्र्ज टुकड़ी व ब्वॉयज टुकड़ी तथा स्काउट गाइड गर्ल्स की टुकड़ी को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। झांकियों में पीएम पोषण योजना, निपुण हरियाणा इत्यादि को प्रदर्शित करने वाली समग्र शिक्षा की झांकी प्रथम, गन्ना पेराई से चिनी निर्माण की पूरी प्रक्रिया प्रदर्शित करती रोहतक सहकारी चीनी मिल की झांकी द्वितीय तथा वातानुकूलित बसों सहित यात्रियों को दी जा रही सुविधाओं को प्रदर्शित करती परिवहन विभाग की झांकी तीसरे स्थान पर रही। इन सभी को सम्मानित किया गया।

जिला प्रशासन की ओर से मुख्यातिथि का किया गया अभिनंदन :-
उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने समारोह के मुख्यातिथि विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार को स्मृतिचिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा उपायुक्त के माध्यम से मुख्यातिथि को राष्ट्रीय ध्वज फहराने व परेड निरीक्षण के फोटो फ्रेम भेंट किए गए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारणिया, अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कांची सिंघल, उपमंडलाधीश आशीष कुमार, नगराधीश अंकित कुमार भी मौजूद रहे।
इस अवसर पर उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा, पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारणिया, अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कांची सिंघल, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं सीजेएम डॉ. तरन्नुम खान, उपमडलाधीश आशीष कुमार, नगराधीश अंकित कुमार, रोहतक डिपो के महाप्रबंधक बीबी गोगिया, एचएसवीपी के संपदा अधिकारी मुकुंद तंवर, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजपाल चहल, सिविल सर्जन डॉ. रमेश चंद्र, जिला सैनिक एवं अर्ध सैनिक कल्याण अधिकारी विंग कमांडर गौरिका सुहाग, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सतीश नांदल, प्रदेश कोषाध्यक्ष अजय बंसल, जिला अध्यक्ष रणबीर ढाका, प्रदेश सचिव रेनू डाबला, दीपक हुड्डा, धर्मबीर शर्मा, एडवोकेट अनीता बुधवार, संदीप कुमार उर्फ बाबा सुखा शाह, जिला शिक्षा अधिकारी मनजीत मलिक, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी दिलजीत सिंह, डीपीसी रेनू खत्री, खंड शिक्षा अधिकारी राजबाला एवं रितू पंघाल, तहसीलदार राजेश कुमार, जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक वरिंद्र सिंह सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, प्रतिभागी टीमों के प्रभारी व सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *