झज्जर
झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा एक आरोपी को थाना दुजाना के अंतर्गत पुलिस चौकी डीघल के एरिया में हवाई फायर कर के दहशत फैलाने के मामले में कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया गया। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस चौकी प्रभारी डीघल सहायक उप निरीक्षक सज्जन सिंह ने बताया कि सुरेंद्र निवासी गांव बरहाणा द्वारा दी गई शिकायत पर आरोपी के खिलाफ दहशत फैलाने की नियत से हवाई फायर करने के संबंध में कार्रवाई करते हुए बीती 2 सितंबर 2023 को थाना दुजाना में आपराधिक मामला दर्ज किया गया था। उपरोक्त वारदात पर गहनता से कार्रवाई करते हुए पुलिस चौकी डीघल की टीम द्वारा मामले के एक आरोपी को काबू किया गया। चौकी में तैनात मुख्य सिपाही युद्धवीर की टीम द्वारा उपरोक्त मामले में मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान विनोद निवासी गांव बहराणा जिला झज्जर के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी ने प्राथमिक पूछताछ में हवाई फायर करने की उपरोक्त वारदात का खुलासा किया। पकड़े गए आरोपी से वारदात में इस्तेमाल किया गया अवैध हथियार देशी पिस्तौल तथा वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल बरामद की गई। पकड़े गए आरोपी ने खेत में पानी लगाने के विवाद को लेकर हुई कहासनी की रंजिश रखते हुए उपरोक्त वारदात को अंजाम दिया था। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत झज्जर में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।