नूरपुर पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में विश्व पत्रकार महासंघ के अन्तर्गत गत हिमाचल प्रदेश की शाखा विश्व पत्रकार महासंघ हिमाचल द्वारा प्रदेश अध्यक्ष राजेश कौंडल व जिला अध्यक्ष संजीव महाजन की अध्यक्षता में पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह के दौरान प्रदेश कमेटी कार्यकारिणी का पुनः गठन किया । इस पत्रकार सम्मान समारोह में पुलिस जिला नूरपुर एसपी अशोक रत्न व नूरपुर एसडीएम गुरसिमर सिंह ने मुख्यातिथि के रुप में शिरकत की ।इस सम्मान समारोह में विश्व पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय शुक्ला, राष्ट्रीय सचिव गीता शुक्ला, राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद विधार्थी व अजब सिंह मीना शमिल रहे ।इस कार्यक्रम में जिला कांगड़ा के अलग-अलग जगहों से पत्रकार पहुंचे। विश्व पत्रकार महासंघ एक विश्व स्तरीय एक संगठन है जो पत्रकारों की सुरक्षा, समास्याओं और मान सम्मान,हितों को लेकर काम कर रहा है इस महासंघ से प्रदेश, देश तथा विश्व से पत्रकार जुड़े हुए हैं ।
इस समारोह के दौरान महासंघ राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय शुक्ला ने समारोह में शमिल सभी पत्रकारों को इस संगठन के वारे में जानकारी दी तथा महासंघ पत्रकारों के हितों को लेकर किस प्रकार काम कर रहा है उसके बारे में अवगत करवाया।तथा उन्होंने सभी पत्रकारों को एक जुट साथ रहने का आह्वान किया और कहा कि अगर पत्रकार भाई सभी एक होंगे तो ही मजबूत होंगे । उन्होंने कहा कि सभी पत्रकार दिन रात मेहनत करते हैं और सरकार प्रशासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं, सुविधाओं को जन तक पहुंचाने का काम करता है लोगों की समास्याओं को प्रशासन के समक्ष रखता है पर फिर भी उसे कोई सुरक्षा नहीं मिल रही है हम सभी पत्रकारों को सुरक्षा प्रदान करने की आवाज उठाएंगे।
इस मौके पर मुख्यातिथि एसपी अशोक रत्न व नूरपुर एसडीएम गुरसिमर सिंह ने भी सभी पत्रकारों को संबोधित किया तथा उन्होंने पत्रकारों के इस कदम को सराहा तथा सभी मामलों में सहयोग करने का अश्वासन दिया । उन्होंने कहा कि पत्रकार समाज के लिए प्रशासन के लिए अहम रोल अदा करते हैं
इस मौके पर विश्व पत्रकार महासंघ के सदस्य रविन्द्र शर्मा, रघुनाथ शर्मा, अश्वनी शर्मा, अर्पण चावला, महासंघ प्रदेश महासचिव सचिन शर्मा ,विनायक, तथा जिला कांगड़ा के पत्रकार इत्यादि शमिल रहे ।