12 अप्रैल को जिला में प्रवेश करने वाली साइक्लोथॉन 2.0 यात्रा की सभी तैयारियां पुर्ण करने बारे डीसी ने अधिकारियों को दिए निर्देश

विशेष संवाददाता चिमन लाल

मदवि स्थित खेल छात्रावास में होगा रात्रि ठहराव, 13 व 14 अप्रैल को रहेगा विश्राम

रोहतक

उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि 12 अप्रैल को रोहतक जिला में करौंथा गांव से प्रवेश करने वाली साइक्लोथॉन 2.0 यात्रा की सभी तैयारियां पूर्ण की जाएं। यह सुनिश्चित किया जाए कि जिला में साइक्लोथॉन यात्रा का भव्य आयोजन हो तथा ज्यादा से ज्यादा लोगों व गैर सरकारी संगठनों की इस यात्रा में भागीदारी हो। उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा स्थानीय लघु सचिवालय स्थित सभागार में साइक्लोथॉन यात्रा 2.0 की तैयारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हरियाणा उदय के तहत ड्रग फ्री हरियाणा के संदेश के साथ यह यात्रा मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने गत 5 अप्रैल को हिसार से हरी झंडी दिखाकर रवाना की थी। जिला में 13 व 14 अप्रैल को ठहराव के बाद 15 अप्रैल को साइक्लोथॉन यात्रा सोनीपत के लिए रवाना होगी। उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने कहा कि 12 अप्रैल को करौंथा में पहुंचने पर साइक्लोथॉन यात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा। स्वागत समारोह में जिला परिषद की चेयरपर्सन मंजू हुड्डा इस यात्रा का स्वागत करेंगी। ग्राम पंचायत द्वारा विशेष प्रबंध किए जाएंगे। इस यात्रा के पहुंचने पर स्कूली विद्यार्थी व ग्रामीण भी यात्रा का स्वागत करेंगे। करौंथा से चलकर यात्रा मायना होते हुए रूपया चौक, राजीव चौक होकर स्थानीय महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के खेल छात्रावास में रात्रि ठहराव के लिए रूकेगी। खेल छात्रावास में साइक्लोथॉन यात्रा के 200 प्रतिभागियों के लिए जिला प्रशासन द्वारा ठहरने व खाने-पीने के प्रबंध किए जाएंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 13 व 14 अप्रैल को साइक्लोथॉन यात्रा रोहतक में विश्राम के उपरांत 15 अप्रैल को विदा होगी।
अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार ने कहा कि साइक्लोथॉन यात्रा में खेल विभाग के 500 खिलाड़ी तथा शिक्षा विभाग के 700 विद्यार्थी भी शामिल होंगे। इनके अलावा साइकलिस्ट स्वीटी मलिक अपने ग्रुप के साथ शामिल होंगी तथा अन्य साइकिल ग्रुप के सदस्य भी इस यात्रा में भागीदारी करेंगे। खेल विभाग की ओर से यात्रा में शामिल होने वाले प्रतिभागियों को टी-शर्ट वितरित की जाएगी। साइक्लोथॉन यात्रा के दौरान संबंधित गांवों में स्लोगन झंडे व ड्रग फ्री हरियाणा के फ्लैक्स से यात्रा का स्वागत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मदवि के खेल छात्रावास में 15 अप्रैल को सुबह 7 बजे विदाई कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें ड्रग फ्री हरियाणा के थीम पर आधारित नुक्कड़ नाटक व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत होंगे। राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा विदाई समारोह के मुख्यातिथि होंगे। विदाई समारोह के बाद यह यात्रा बोहर, भालौट होते हुए कंसाला पहुंचेगी, जहां से इस यात्रा को महापौर राम अवतार वाल्मीकि झंडी दिखाकर सोनीपत के लिए रवाना करेंगे। संबंधित गांवों में साइक्लोथॉन यात्रा के लिए जलपान की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वाईवीआर शशी शेखर, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रदीप कुमार, क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण की सचिव मेजर गायत्री अहलावत, नगराधीश अंकित कुमार, पुलिस उपाधीक्षक रवि खुंडिया, जिला सैनिक एवं अर्ध सैनिक कल्याण विभाग की कल्याण अधिकारी विंग कमांडर गोरिका सुहाग, मदवि की प्रतिनिधि डॉ. शकुंतला, जिला शिक्षा अधिकारी मनजीत मलिक, जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक वरिंद्र ङ्क्षसह, तहसीलदार राजेश कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी दीपिका सैनी, लाखनमाजरा की खंड शिक्षा अधिकारी रितु पंघाल, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता अरूण कुमार, जिला खेल अधिकारी मनोज कुमार सहित जनस्वास्थ्य विभाग व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *