हाल ही में भारतीय टीम जिम्बाब्वे दौरे से लौटी है। वहां उन्होंने पांच मैचों की टी20 सीरीज को 4-1 से जीतकर अपने फैंस को झूमने का मौका दिया। अब टीम इंडिया (Team India) एक और विदेश दौरे पर जाने वाली है।
दरअसल हम बात श्रीलंका दौरे की कर रहे हैं।
दोनों टीमें 27 जुलाई से तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलने उतरेगी। इसके बाद दोनों तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला खेलेगी। टी20 सीरीज के लिए भारत के स्क्वॉड का खुलासा कर दिया। गौतम गंभीर ने अपनी पसंद के खिलाड़ी को कप्तान बनाया है। वहीं ऋषभ पंत को उपकप्तान घोषित किया गया है। आइए विस्तार से जान लें टीम में किन प्लेयर्स को मौका दिया गया है।
हाल ही में बीसीसीआई (BCCI) ने टीम इंडिया के नए हेड कोच का खुलासा किया। गौरतलब है कि राहुल द्रविड़ के हटने के बाद से ये पद रिक्त था। गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ये बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।
बता दें कि उनका कार्यकाल जुलाई 2024 से लेकर दिसंबर 2027 तक रहने वाला है। गौती के लिए भारत के मुख्य कोच के रूप में पहला टास्क श्रीलंका दौरा रहने वाला है। उनसे तमाम भारतीय फैंस को काफी उम्मीदें होंगी कि वह इस टीम का कुशल मार्गदर्शन करें।
27 जुलाई से भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 सीरीज खेलने उतरेगी। बीसीसीआई जल्द अधिकारिक स्क्वॉड जारी करने वाली है। हालांकि उससे पूर्व भारत की संभावित टीम आ चुकी है। इसके मुताबिक ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को टीम की कमान सौंपी जाने वाली है। वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को उपकप्तान की भूमिका दी जा सकती है।
भारतीय टीम मैनेजमेंट श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में अधिकतर उन्हीं प्लेयर्स को शामिल करेगा, जो जिम्बाब्वे दौरे पर भारत के स्क्वॉड का हिस्सा थे। ऐसे में शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़ मुकेश कुमार जैसे कुछ नाम हैं, जो श्रीलंकाई सरजमीं पर अपने देश के लिए योगदान देते हुए नजर आ सकते हैं। चलिए देखें श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में मेन इन ब्लू का संभावित स्क्वॉड कैसा रहेगा।
श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में भारत का संभावित स्क्वॉड:
शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (उपकप्तान), हार्दिक पांड्या (कप्तान), रियान पराग, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार व अर्शदीप सिंह।