होली का त्योहार अब काफी नजदीक है. रंगों से भरे इस त्योहार को प्यार का त्योहार भी कहा जाता है क्योंकि इस दिन दुश्मन भी गले लग कर रंग के जरिए दुश्मनी खत्म कर देते हैं.
वैसे तो होली का त्योहार 8 मार्च को है. लेकिन इससे ठीक पहले होलाष्टक लगता है. होलाष्टक के लिए कहा जाता है कि इस दौरान कोई भी शुभ कार्य नहीं किए जाने चाहिए. मसलन शादी, गृह प्रवेश या फिर नए कारोबार की शुरुआत आदि. इसकी शुरुआत होली के आठ दिन पहले हो जाती है. हिंदू धर्म में होलाष्टक का खास महत्व भी है. वैसे तो होलाष्टक को लेकर कई तरह का मान्यताएं भी हैं. कहा जाता है कि, इस दिन की शुरुआत पर ही महादेव ने कामदेव को भस्म किया था.
इस काल में हर दिन अलग अलग ग्रह उग्र रूप में होते हैं, यही कारण है कि इस दौरान कोई भी शुभ काम नहीं किए जाते हैं. इस साल होलाष्टक 27 फरवरी से लेकर 07 मार्च तक चलेगा. यानी इस दौरान आप कोई भी अच्छे या नए काम करने की योजना बना रहे हैं तो उसे टाल दें.