32 AESTHETICS की ओर से आयोजित निशुल्क दंत चिकित्सा शिविर से लोगों को मिला लाभ। WAY TO HAPPINESS NGO का मिला सहयोग।

।।।। दिल्ली से सटे गाजियाबाद के इंद्रापुरम स्थित शक्तिखंड 4 में बीते रविवार को 32 AESTHETICS डेंटल क्लिनिक एवम इंप्लांट सेंटर की ओर से लोगो के स्वास्थ लाभ हेतु निशुल्क दंत चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। इस मौके पर भारी संख्या में लोगों ने दंत चिकित्सा का लाभ उठाया और अपने दातों की जांच करवाई। इस शिविर में WAY’ TO HAPPINESS NGO का भी पूरा सहयोग रहा। जहा सस्था की अध्यक्षा वैशाली आर्य भी अपनी पूरी टीम के साथ उपस्थित रही। वही 32 AESTHETICS डेंटल क्लिनिक के दंत विशेषज्ञ डॉ नेहा वर्मा, बीडीएस ,एमडीएस, एंडोडॉन्टिस्ट ( असिस्टेंट प्रोफेसर ) डॉ वैभव आर्य, एमडीएस, एंडोडॉन्टिस्ट ( असिस्टेंट प्रोफेसर ) विशेष तौर पर जनता की सेवा के लिए मौजूद रहे। बता दे की इससे पहले भी इसी प्रकार समय समय पर 32 AESTHETICS डेंटल क्लिनिक द्वारा जनता की सेवा के लिए निशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन दिल्ली एनसीआर के अलग अलग क्षेत्रों किया जाता रहा है। बीते रविवार 7 अप्रैल को निशुल्क दंत चिकित्सा का आयोजन 782, आदर्श लेन शक्ति खंड 4, इंद्रापुरम किया गया, जहा आदर्श लेन आरडब्ल्यूए का पूर्ण सहयोग रहा जिसके आरडब्ल्यूए अध्यक्ष रजत गुप्ता , महामंत्री रमाकांत खंडेलवाल व अन्य सदस्य भी मौजूद रहे। अगर आपको भी दातों से संबंधित कोई भी समस्या है तो आप दिल्ली से सटे गाजियाबाद में 782, ग्राउंड फ्लोर आदर्श लेन शक्ति खंड 4 में आकर अपने दातों की जांच करा सकते हैं। आप मोबाइल नम्बर 9899069448, 8178781357 पर भी संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *