विशेष संवाददाता चिमन लाल
रोहतक
रोहतक पुलिस की टीम ने 40 हजार रुपये की ठगी की वारदात को हल करते हुये गिरोह मे शामिल रहे आरोपी को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है। आरोपी को पेश अदालत किया गया। अदालत के आदेश पर आरोपी को दो दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है। प्रभारी थाना सिविल लाइन पीएसआई अंकिता ने बताया कि प्रेम नगर रोहतक निवासी रितेश की शिकायत के आधार पर अभियोग अंकित कर जांच शुरु की गई। प्रारंभिक जांच मे सामने आया कि दिनांक 27.02.2025 को रितेश के पास व्हाटसअप पर एक संदेश आया कि टेलीग्राम पर एक टास्क पूरा करने पर 41 रुपये मिलेगे। रितेश को रुपये का लालच देकर रितेश से कुल 40333/- रुपये ट्रांसफर करवा लिये। मामले की जांच स.उप.नि. दयानंद द्वारा अमल मे लाई गई। दौराने जांच दिनांक 06.08.2025 को आरोपी तुलसीराम निवासी राजस्थान को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी खाताधारक है। आरोपी ने अपना खाता कमीशन पर दिया हुआ था।