9 जून की शाम को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे नरेंद्र मोदी

Modi Cabinet 3.O: नरेंद्र मोदी रविवार, 9 जून की शाम को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है।

मुर्मू ने शुक्रवार को मोदी को मनोनीत प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त किया। भाजपा प्रमुख जे पी नड्डा ने उन्हें भाजपा संसदीय दल के नेता के रूप में मोदी के चुनाव पर एक पत्र सौंपा और एनडीए नेताओं ने अपने समर्थन पत्र सौंपे।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि राष्ट्रपति रविवार शाम 7.15 बजे राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्रिपरिषद के अन्य सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। शपथ ग्रहण समारोह से पहले अमित शाह के घर महत्वपूर्ण बैठक हुई। सूत्रों के अनुसार इस बैठक में मंत्रिमंडल का चेहरा तय किया गया है। जिसके बाद से उन नेताओं के फोन बजने शुरू हो गए जिन्हें मंत्री पद की शपथ लेनी है।

एनडीए की नई सरकार में गठबंधन के विभिन्न घटक दलों को मंत्रिपरिषद में शामिल करने के लिए बीजेपी और सहयोगी दलों के बीच विचार-विमर्श किया गया है। अमित शाह, राजनाथ सिंह के अलावा बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू, जेडीयू चीफ नीतीश कुमार और शिवसेना के एकनाथ शिंदे जैसे नेताओं के साथ मंत्रिपरिषद में हिस्सेदारी को लेकर बातचीत की है।

इसके बाद नए कैबिनेट की सूरत तय की गई है। मंत्रियों के नाम फाइनल होने के बाद अब सांसदों को कॉल जाना शुरू हो चुका है। नरेंद्र मोदी आज शपथ लेने वाले हैं और इन लोगों को भी आज ही शपथ दिलवाई जा सकती है।

पीएम मोदी शपथ से पहले चाय पर नए मंत्रियों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद शाम 7 बजकर 15 मिनट पर मोदी शपथ लेंगे। एलजेपी से चिराग पासवान को एक मंत्री पद मिल सकता है।

ये चेहरे कैबिनेट में हो सकते हैं शामिल:

बीजेपी:

राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, डॉ महेश शर्मा, अनिल बलूनी, राधा मोहन दास अग्रवाल, एसपी सिंह बघेल, अनुराग ठाकुर, पीयूष गोयल, मनसुख मंडाविया, गिरीराज सिंह, नित्यानंद राय, अर्जुनराम मेघवाल, गजेन्द्र सिंह शेखावत, रूड़ी, वीडी शर्मा, शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, वीरेन्द्र खटीक, कुलस्ते, रामवीर सिंह विधूड़ी, कमलजीत सहरावत, स्मृति ईरानी, मनोहर लाल खट्टर, राव इंद्रजीत, भूपेन्द्र यादव, डॉ जितेन्द्र सिंह, वैजयंत पांडा, अपराजिता सारंगी, शांतनु ठाकुर, गांगुली, सुरेश गोपी, विप्लव देब, सर्वानंद सोनेवाल, हरदीप पुरी, विजयपाल तोमर, तापिर गांव, संजय बंडी/ जी किशन रेड्डी, प्रह्लाद जोशी, शोभा करंदजले, पीसी मोहन, नारायण राणे, श्रीपद नाइक, डॉ भोला सिंह, अनूप बाल्मिकी।

सहयोगी: जयंत चौधरी, संजय झा, देवेश चंद ठाकुर, रविन्द्रन, चिराग पासवान, कुमार स्वामी, राम मोहन नायडू, प्रफुल्ल पटेल,चंद्र प्रकाश चौधरी, अनुप्रिया पटेल

यहा‍ँ देखिए पीएम मोदी के नेतृत्व में नयी राजग सरकार के संभावित मंत्रियों और उनके संभावित विभागों की सूची।

क्रमसंभावित नामपार्टीसंभावित विभाग
1राजनाथ सिंहभाजपारक्षा
2अमित शाहभाजपागृह
3नितिन गडकरीभाजपापथ निर्माण
4पीयूष गोयलभाजपावित्त
5ज्योतिरादित्य सिंधियाभाजपाशिक्षा
6अनुराग ठाकुरभाजपाखेल एवं युवा मामले
7राम मोहन नायडूटीडीपीनागरिक उड्डयन
8चंद्रशेखर पम्मसानीटीडीपीवाणिज्य
9राजीव रंजन सिंहजदयूइस्पात
10संजय झाजदयूसूचना प्रसारण
11रामनाथ ठाकुरजेडीयूसामाजिक न्याय एवं अधिकारिता
12एचडी कुमारस्वामीजेडीएसपेट्रोलियम
13चिराग पासवानएलजेपीरासायन एवं उर्वरक
14प्रताप राव जाधवशिवसेनाश्रम
15जीतनराम मांझीहमअनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण
16जयंत चौधरीआरएलडीकृषि मंत्री
17अनुप्रिया पटेलअपना दलमहिला एवं बाल विकास

(नोट: यह सूची सूत्रों द्वारा प्राप्त सूचनाओं पर आधारित है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *