जरूरतमंद लोगों को ऊंची दर के ब्याज पर पैसे देकर, उनका शोषण करने वाले सूदखोरो पर झज्जर पुलिस करेगी कार्रवाई: सी.पी डॉक्टर राजश्री सिंह

चिमन लाल ब्यूरो चीफ हरियाणा क्राइम हिलोरे न्यूज

झज्जर

पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह ने सभी थाना प्रबंधक चौकी प्रभारियों को जिले में सूदखोरी से मोटा ब्याज खाने व लोगों को कर्ज देकर शोषण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। आदेश देते हुए उन्होंने कहा कि यह किसी भी सूरत मे बर्दाशत नही किया जाएगा और ब्याज के बदले जमीन/गहने आदि हडपने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्यावही करने बारे भी निर्देश दिये गये हैं। पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह ने कहा कि अकसर ऐसे मामले सामने आते है कि ये लोग गरीब और असहाय व्यक्तियों को कर्ज देकर महंगें ब्याज की अदायगी के बोझ तले दबा देते है और बाद में मानसिक व शारीरिक प्रताडना देने लगते है। ऐसे व्यक्तियों को किसी भी सूरत में बख्शा नही जाएगा।
उन्होने कहा कि सूदखोर जरुरतमंद लोगो को ऊंची दर के ब्याज पर पैसा देकर अपने जाल में फंसाते है और फिर उनका शोषण किया जाता है। ऐसे सूदखोरो की गतिविधियों पर पुलिस द्वारा निरंतर निगरानी रखी जा रही है। ऐसे सूदखोरो के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करने के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया हैं। पुलिस कमिश्नर ने सुदखोरो से पीडित व्यक्तियों से अपील करते हुए कहा कि यदि उनके साथ कोई व्यक्ति ऐसा करता है तो उसकी शिकायत नजदीकी पुलिस थाना या डायल 112 पर शिकायत कर सकतें है। उन्होने कहा कि शिकायत के लिए वे उनके कार्यालय में भी मिल सकते है ताकि सूदखोरो के विरु़द्ध उचित कानूनी कार्यावाही की जा सके और लोगो को प्रताडना से बचाया जा सके। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति ब्याज पर पैसा देकर अधिक ब्याज की मांग करता है या वसूल करता हैं तो ऐसे व्यक्ति की पुलिस को शिकायत करें। उन्होने कहा कि सूदखोरो द्वारा मजबूर लोगो से बहुत अधिक ब्याज वसूलकर उनको प्रताडित किया जाता है। सूदखोर जिस व्यक्ति को पैसे उधार देतें है उनसे खाली चैक, स्टाम्प पैपर व खाली दस्तावेजो पर हस्ताक्षर करवाकर अपने पास रख लेतेें है। बाद में स्टाम्प पेपर पर झूठा ब्याना या एग्रीमेंन्ट लिखवा कर उस व्यक्ति को ब्लैकमेल करके मोटा ब्याज वसूलते है।
उन्होने सभी प्रबन्धक थाना को सख्त निर्देश देते हुये कहा कि सुदखोरी का कार्य करने वाले लोगों की पहचान करके उनको सलाखों के पिछे पहुचाने का कार्य किया जाये। जिला झज्जर में ऐसा एक भी व्यक्ति ना रहने पाये । उन्होने सूदखोरो को भी चेतावनी देते हुए कहा कि उनके विरुद्ध इस प्रकार की शिकायत प्राप्त होने पर सख्त कानूनी कारवाई की जाएगी।
पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह ने आम लोगों से भी अपील करते हुए कहा है कि जो लोग इस प्रकार का कार्य करते हैं उनके बारे में पुलिस को सुचित करें और उनके बहकावे में आकर अपना जीवन बरबाद न करें। अपने आस पास सुदखोरी का कार्य करने वाले लोगों के सम्बन्ध में सुचना डायल 112 या नजदीकी पुलिस स्टेशन पर तुरन्त सुचना दें ताकि ऐसा कार्य करने वाले लोगों के खिलाफ आप सभी के सहयोग से शीघ्र अति शीघ्र सख्त कार्यवाही की जा सके ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *