पुलिस हिरासत में मुलजिम पर जानलेवा हमला करने की कोशिश व सरकारी कार्य में बाधा डालने के मामले में वांछित अशोक प्रधान गिरोह का एक बदमाश काबू

बहादुरगढ़

झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा एक आरोपी को जान से मारने के लिए नियत से हॉस्पिटल की दीवार कूदकर पुलिस की गाड़ी की तरफ बढ़ना व सरकारी कार्य में बाधा डालने के मामले में कार्रवाई करते हुए प्रोडक्शन वारंट पर लाकर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। सीआईए वन बहादुरगढ़ के प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस हिरासत में एक मुलजिम पर जान लेवा हमला करने की नियत से पुलिस की गाड़ी की तरफ बढ़ना व सरकारी कार्य में बाधा डालने के मामले में गहनता से कार्रवाई करते हुए सीआईए प्रथम बहादुरगढ़ की एक टीम द्वारा उपरोक्त मामले में वांछित एक आरोपी जोकि अशोक प्रधान अपराधिक गिरोह से संबंध रखता है, को प्रोडक्शन वारंट पर लाकर गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई है। उन्होंने बताया कि तत्कालीन थाना प्रबंधक शहर बहादुरगढ़ निरीक्षक जय भगवान ने शिकायत देते हुए बताया था कि दिनांक 22 अप्रैल 2022 को नवीन उर्फ बाली पुत्र नरेंद्र निवासी सुलतानपुर डबास दिल्ली जो एक अपराधिक मामले में अदालत से पुलिस रिमांड पर झज्जर पुलिस की गिरफ्त में है। आरोपी का मेडिकल परीक्षण सिविल अस्पताल बहादुरगढ़ में करवाया जाना है। आरोपी नवीन उर्फ बाली जघन्य किस्म का अपराधी है। उस पर हमला होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। आरोपी की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए सिविल अस्पताल बहादुरगढ़ पहुंचकर सुरक्षा हेतु पुख्ता इंतजाम किए गए। आरोपी नवीन उर्फ बाली को लेकर मेडिकल परीक्षण के लिए सिविल अस्पताल बहादुरगढ़ पहुंचे तो अचानक सरकारी अस्पताल के साथ लगती सड़क की तरफ की दीवार से 03 नौजवान लड़के अपने हथियार लिए हुए गाड़ी की तरफ आते हुए दिखाई दिए। तीनों लड़के अपने हाथों में हथियार लेकर फायर करने के लिए गाड़ी की तरफ आ रहे थे। तभी पुलिस पार्टी को देखकर भागने की कोशिश की तो एक आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया। उनमें से दो आरोपी मौका से भागने में कामयाब हो गए। शिकायत पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना शहर बहादुरगढ़ में आपराधिक मामला दर्ज किया गया था।

                   उन्होंने बताया कि आपराधिक मामलों पर तत्परता से कार्रवाई करके वांछित दोषियों को गिरफ्तार करने के संबंध में पुलिस अधीक्षक झज्जर श्री वसीम अकरम द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशानुसार मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए उपरोक्त मामले के एक आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर लाकर काबू किया गया। सीआईए वन बहादुरगढ़ में तैनात सहायक उपनिरीक्षक चांद की पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त मामले के वांछित आरोपी राजेश उर्फ राकेश उर्फ फौजी उर्फ सेठी निवासी दुबैटा गन्नौर जिला सोनीपत को तिहाड़ जेल दिल्ली से प्रोडक्शन वारंट पर लाकर अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। माननीय अदालत से आरोपी को पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। पुलिस रिमांड के दौरान पूछताछ के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *