महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023:सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी भारतीय टीम

महिला टी20 वर्ल्ड कप में गुरुवार (23 फरवरी) को पहले सेमीफाइनल में भारतीय टीम का सामना मजबूत ऑस्ट्रेलिया से होगा.

ऑस्ट्रेलिया ने जहां ग्रुप-1 के अपने सभी चार मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है, तो वहीं टीम इंडिया ने अपने ग्रुप-2 के चार में से तीन मुकाबले जीतकर यहां तक पहुंची है. हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और आयरलैंड को हराया है, जबकि उसे इंग्लैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. वहीं अब भारत के सामने ऑस्ट्रेलिया की मजबूत टीम की चुनौती है. ऐसे में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर होने की उम्मीद है.

टीम इंडिया के लिए यह सेमीफाइनल मुकाबला बेहद चुनौतीपूर्ण होने वाला है. भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीमों के बीच अब तक खेले गये 30 टी20 मुकाबलों में भारत ने महज 6 मैचों में विजयी रही है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने 22 मैचों में जीत हासिल की है. जबकि दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला टाई भी रहा है और एक मैच बेनतीजा नहीं रहा है. महिला टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में भी भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले काफी पीछे है. ऑस्ट्रेलिया की टीम जहां नंबर-1 स्थान पर काबिज है, वहीं भारतीय टीम चौथे स्थान पर है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की टीम भारतीय टीम पर हावी नजर आ रही है. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने पिछले टी20 विश्व कप फाइनल में भारत को हराया था और हाल में पिछले वर्ष बर्मिंघम में स्वर्ण पदक मैच में भी उसने जीत दर्ज की थी.

भारत और ऑस्ट्रेलिया महिला टीमों के बीच सेमीफाइनल मुकाबला केप टाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच 23 जनवरी को भारतीय समयानुसार शाम 6.30 बजे शुरू होगा. इस मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा. वहीं आप डिजनी+हॉटस्टार एप पर इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं.

भारतीय टीम स्क्वॉड

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया, ऋचा घोष, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, अंजलि सरवानी, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पांडे

ऑस्ट्रेलिया टीम स्क्वॉड

मेग लेनिंग (कप्तान), एलिसा हिली, डार्सी ब्राउन, एश्ले गार्डनर, किम गार्थ, हीथर ग्राहम, ग्रेस हैरिस, जेस जॉनसन, अलाना किंग, ताहिला मैक्ग्रा, बेथ मूनी, एलिस पेरी, मेगन शट, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वेरहम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *