गोली मारकर एक व्यक्ति की हत्या करने के मामले का एक आरोपी गिरफ्तार

पूछताछ के लिए आरोपी को लिया गया 03 दिन के पुलिस रिमांड पर

झज्जर

झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा थाना बेरी के अंतर्गत पुलिस चौकी छूछकवास के एरिया में हुई एक व्यक्ति की हत्या के मामले में गहनता से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई है। पकड़े गए आरोपी ने आपसी लेनदेन के विवाद को लेकर हुई कहासुनी के चलते गोली मारकर हत्या करने की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस चौकी छूछकवास के अंतर्गत गांव ग्वालिसन के एरिया में हुई हत्या के उपरोक्त मामले में सीआईए झज्जर की टीम द्वारा गहनता से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है। मामले की जानकारी देते हुए सीआईए झज्जर के प्रभारी निरीक्षक सुंदर पाल ने बताया कि हत्या के उपरोक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी वसीम अकरम द्वारा मामले की गहनता से जांच पड़ताल करने तथा वांछित आरोपियों को शीघ्रता से गिरफ्तार करने के संबंध में कड़े दिशा-निर्देश किए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि सीआईए झज्जर में तैनात सहायक उप निरीक्षक मुकेश कुमार की टीम द्वारा एक आरोपी को काबू किया गया। लेनदेन के आपसी विवाद को लेकर गोली मारकर हत्या करने के आरोपी को गुप्त सूचना पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए झज्जर से गिरफ्तार किया गया।

               उन्होंने बताया कि स्थानीय पुलिस को सूचना मिली थी कि पुलिस चौकी छूछकवास के अंतर्गत गांव गवालीसन के एरिया में एक व्यक्ति की हत्या करने की वारदात को अंजाम दिया है। उपरोक्त वारदात के संबंध में हरदीप निवासी पैतावास जिला चरखी दादरी ने शिकायत देते हुए बताया कि उसकी बुआ का लड़का सुमित निवासी गांव मोखरा जिला रोहतक बचपन से ही उनके पास रह रहा था। सुमित ने ओमवीर उर्फ बंटी व अन्य से रुपए लेने थे। उसने उनसे फोन पर बात की तो उन्होंने कहा कि गवालीसन से छूछकवास की तरफ एक होटल के पास मिलेंगे तुम वहां आ जाना। जब वे अपनी गाड़ी लेकर वहां पहुंचे तो वहां पर बंटी व अन्य मिले। वहां जाकर सुमित ने कहा कि पैसे कब दोगे। उन्होंने कहा कि चलो बंटी के घर पर जाकर बातचीत करते हैं। जब गाड़ी लेकर वहां से चले तो गाड़ी के अंदर बंटी ने पिस्तौल निकालकर उसके भाई सुमित की कनपटी पर गोली मार दी और अपने साथी के साथ मोटरसाइकिल पर बैठकर मौके से फरार हो गया। शिकायत पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए थाना बेरी में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। उपरोक्त मामले पर गहनता से कार्रवाई करते हुए सीआईए झज्जर की टीम द्वारा एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपी की पूछताछ में पहचान ओमवीर उर्फ बंटी निवासी गांव मारोत जिला झज्जर के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी ने प्राथमिक पूछताछ में हत्या के उपरोक्त मामले का खुलासा किया। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत झज्जर में पेश किया गया। माननीय अदालत से आरोपी को पूछताछ के लिए तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। मामले की जांच पड़ताल की कार्रवाई जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *