बेरी
छूछकवास के एरिया से ट्राली चोरी के मामले में कार्रवाई करते हुए स्थानीय पुलिस द्वारा तीन आरोपियों को काबू किया गया। मामले की जानकारी देते हुए चौकी प्रभारी छुछकवास सहायक उपनिरीक्षक अजीत सिंह ने बताया कि संजय निवासी सूरजगढ़ ने शिकायत देते हुए बताया कि उसने अपनी दोपहिया ट्राली खेत में खड़ी की थी। जिसे कोई नाम ना पता मालूम व्यक्ति चोरी करके ले गया। उसने अपने तौर पर तलाश की जो नहीं मिली। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए अज्ञात आरोपियों के खिलाफ थाना बेरी में अपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि चौकी में तैनात मुख्य सिपाही रामवीर सिंह की पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त मामले में कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को रोहतक से काबू किया गया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान सुनील व प्रदीप दोनों निवासी बालक नाथ कॉलोनी रोहतक तथा अजीत निवासी रैनकपूरा रोहतक के तौर पर की गई। प्राथमिक पूछताछ में आरोपियों ने उपरोक्त मामले का खुलासा किया। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तीनो को अदालत में पेश किया गया। माननीय अदालत से तीनों आरोपियों को पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। मामले की जांच पड़ताल की कार्रवाई जारी है।