साल्हावास
फरवरी 2023 में दिल्ली निवासी एक महिला को गांव रूढियावास बुलाकर अपहरण व दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या करने तथा सबूत मिटाने की नियत से उसके शव को खेतों में गड्ढा खोदकर मिट्टी में दबाने की वारदात पर गहनता से कार्रवाई करते हुए झज्जर पुलिस द्वारा मामले के दूसरे आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई है। दिल्ली निवासी एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई गुमशुदगी के मामले की गहनता से जांच पड़ताल करते हुए झज्जर पुलिस द्वारा गांव रूढियावास निवासी एक व्यक्ति को काबू किया गया था। पकड़े गए व्यक्ति ने उपरोक्त वारदात के संबंध में खुलासा किया था। गिरफ्त में आए आरोपी की निशानदेही पर गुमशुदा उपरोक्त महिला का शव खेत से बरामद किया गया। बरामद मृतक के शव की पहचान दिल्ली निवासी एक महिला के तौर पर की गई। मामले पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए झज्जर पुलिस की टीम द्वारा गांव रूढियावास निवासी आरोपी को गिरफ्तार किया गया। मामले की जानकारी देते हुए चौकी मातनहेल प्रभारी उप निरीक्षक नीतीश कुमार ने बताया कि दिल्ली निवासी एक युवक ने शिकायत देते हुए पुलिस को बताया था कि 15 फरवरी 2023 को उसकी बहन झज्जर का नाम लेकर घर से गई थी। जो अब तक वापिस घर नहीं आई। महिला की गुमशुदगी के संबंध में जांच करते हुए महिला के फोन की लोकेशन व कॉल डिटेल के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को काबु किया गया। पकड़े गए व्यक्ति ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि उसने व उसके एक साथी ने मिलकर दिल्ली निवासी महिला को किडनैप करके उसके साथ दुष्कर्म किया। जिसके बाद उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और उसके शव को रूडियावास के खेतों में दबा दिया।
उन्होंने बताया कि उपरोक्त वारदात की सूचना पर पुलिस अधीक्षक महोदय झज्जर श्री वसीम अकरम व डीएसपी बेरी श्री नरेश कुमार मौका पर गांव रूढियावास पहुंचे। वारदात की जानकारी लेते हुए उन्होंने थाना प्रबंधक साल्हावास व चौकी प्रभारी मातनहेल को मामले की गहनता से कार्रवाई करने बारे कड़े दिशा निर्देश दिए। पकड़े गए एक आरोपी की निशानदेही पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट के सामने गांव रूडियावास के खेतों से मृतक महिला के शव को बरामद किया गया। जिसके पश्चात आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए थाना साल्हावास में अपहरण, दुष्कर्म व हत्या का अपराधिक मामला दर्ज किया गया। उपरोक्त मामले के पकड़े गए आरोपी की पहचान राज पूत्र डेढाराम निवासी गांव रूडियावास के तौर पर की गई। पूछताछ के लिए उपरोक्त आरोपी राज को अदालत से 03 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था। उपरोक्त मामले में गहनता से कार्रवाई करते हुए पुलिस चौकी प्रभारी मातनहेल उपनिरीक्षक नीतीश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम पुलिस की टीम ने मामले के वांछित दूसरे आरोपी को गांव मातनहेल के एरिया से काबु करने में कामयाबी हासिल की गई। पकड़े गए मामले के दूसरे आरोपी की पहचान राजेश उर्फ राजू निवासी गांव रूढियावास जिला झज्जर के तौर पर की गई। गिरफ्त में आए आरोपी ने प्रारंभिक पूछताछ में उपरोक्त वारदात के संबंध में खुलासा किया। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत झज्जर में पेश किया गया। माननीय अदालत से आरोपी को पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। मामले की गहनता से जांच पड़ताल की कार्रवाई लगातार जारी है।