नई दिल्ली स्थित प्राचीन शक्तिपीठ झण्डेवाला देवी मंदिर मे वासंतिक नवरात्र के चौथे दिन माँ भगवती के चतुर्थ स्वरूप कुष्मांडा देवी की पूजा- अर्चना पूर्ण विधि-विधान के साथ की गई l माँ का यह स्वरूप भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते वाला हैं l
मंदिर में 170 सी सी टी वी कैमरे लगाए गए हैं ताकि मंदिर में आने वाले असमाजिक तत्वों पर नजर रखी जा सके, कोई भी अप्रिय घटना न हो एवं दर्शन व्यवस्था सुचारू रूप से चलती रहे । मंदिर में बने कंट्रोल रूम के माध्यम से मंदिर के सुरक्षा विभाग के सेवादार व पुलिस कर्मी अपने अधिकारिओं के साथ प्रत्येक गति- विधि पर नजर रखते हैं।
जहां एक ओर भक्तो के लिए व्रत और सामान्य भण्डारे की व्यवस्था की गई है वही दूसरी ओर दिन भर चाय और रस, मठ्ठी या बिस्कुट आदि का भी वितरण किया जिस रहा है।
आज मंदिर प्रांगण में विभिन्न कीर्तन मंडलियो द्वारा महामाई का गुणगान किया गया।
प्रत्येक दिन झण्डेवाला देवी मंदिर के यू-टयूब चैनल, फेसबुक, वेबसाइट, एवं मंदिर की एप्लीकेशन द्वारा प्रात: 4:00 बजे से रात्रि 12.00 बजे तक सभी कार्यकर्मों का सीधा प्रसारण किया जाता है l
कल पांचवें दिवस् माँ के पांचवे स्वरूप “स्कन्दमाता” देवी की पूजा एवं आलौकिक श्रृंगार किया जयेगा।