आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा से परिणीति चोपड़ा जल्दी ही करेंगी सगाई, परिवार ने की पूरी तैयारी

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा की सगाई जल्दी ही हो सकती है।

ऐसा हम नहीं कह रहे, बल्कि कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है। एक रिपोर्ट में कपल से जुड़े सूत्रों के हवाले से लिखा है कि हाल में उनके फैमिली मेंबर्स के बीच उनकी शादी को लेकर डिस्कशन शुरू हुआ है। इसके बाद ही वे डिनर पर गए थे।

रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से आगे लिखा है कि जल्दी ही उनकी रोका सेरेमनी को लेकर औपचारिक घोषणा हो सकती है। TOI की खबर के मुताबिक़, सूत्र कहते हैं, “अभी तक कोई फॉर्मल सेरेमनी नहीं हुई है। लेकिन परिवारों के बीच इसे लेकर डिस्कशन चल रहा है। जल्दी ही कोई सेरेमनी होगी। दोनों परिवार उन्हें साथ देखकर खुश हैं। लेकिन दोनों ही अपने-अपने शेड्यूल्स में व्यस्त हैं, जिसके चलते किसी भी सेरेमनी के लिए डेट निकाल पाना मुश्किल हो रहा है। सेरेमनी काफी छोटे स्तर पर होगी, जिसमें करीबी फैमिली मेंबर्स ही शामिल होंगे।”

हाल ही में परिणीति चोपड़ा को राघव चड्ढा के साथ दो दिन लगातार मुंबई के रेस्टोरेंट्स के बाहर देखा गया था। उनके वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे, जिसके बाद ही उनके अफेयर के कयास लगने शुरू हुए। बाद में जब एक न्यूज चैनल ने राघव चड्ढा से परिणीति चोपड़ा पर रिएक्शन मांगा गया तो उन्होंने कहा था, “आप मुझसे राजनीति के बारे में सवाल कीजिए, परिणीति के बारे में सवाल मत पूछिए।” इतना ही नहीं, जब राघव से पूछा गया कि क्या वे शादी करने जा रहे हैं तो उन्होंने मुस्कराते हुए कहा था, “जब करेंगे, तब आपको बता देंगे।” इसके बाद से उनके अफेयर की ख़बरों को और बल मिला था।

रिपोर्ट्स की मानें तो राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा एक-दूसरे को तब से जानते हैं, जब वे यूके में पढ़ाई कर रहे थे। ख़बरों के मुताबिक़, परिणीति चोपड़ा मैनचेस्टर बिजनेस स्कूल में पढ़ रही थीं तो वहीं राघव चड्ढा लंदन स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स के स्टूडेंट रहे हैं। इसी साल जनवरी में लंदन में हुए यूके आउटस्टैंडिंग अचीवर्स अवॉर्ड्स में दोनों शामिल हुए थे। वे इस इवेंट में उन 75 लोगों में शामिल थे, जिन्हें सम्मानित किया गया। सेरेमनी में उन इंडियन स्टूडेंट्स के अचीवमेंट्स को सेलिब्रेट किया गया था, जिन्होंने ब्रिटिश यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर कुछ हासिल किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *