ऑपरेशन आक्रमण के तहत विशेष रूप से गठित 51 रेडिंग पार्टियों ने की विभिन्न स्थानों पर औचक छापेमारी
रविवार की अलसुबह से शाम तक ऑपरेशन आक्रमण के तहत झज्जर पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा जिला भर के अनेक स्थानों पर औचक छापेमार कार्रवाई की गई। पुलिस अधीक्षक झज्जर श्री वसीम अकरम के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में झज्जर पुलिस की विशेष टीमों द्वारा की गई औचक छापेमार कार्रवाई में विभिन्न मामलों में 24 आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल की गई। पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा जिला भर में छापामार कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार देशी पिस्तौल के साथ एक आरोपी तथा नशीले पदार्थों के अवैध धंधे में लिप्त 02 तथा अवैध शराब के साथ 03 आरोपियों को काबू करने में कामयाबी हासिल की गई। वहीं जघन्य किस्म के अलग-2 मामलों में वांछित 09 तथा अलग-अलग मामलों में वांछित एक पीओ व 08 बेल जंपर आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई। हत्या व लूटपाट के मामले में वांछित 5000 के इनामी आरोपी ललित निवासी लाइनपार बहादुरगढ़ को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई। एसपी श्री वसीम अकरम के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में ऑपरेशन आक्रमण के तहत चलाए गए विशेष सर्च अभियान के दौरान पुलिस की 51 टीमों ने जिला भर के 134 स्थानों पर छापामार कार्यवाही की गई।
ऑपरेशन आक्रमण के तहत एसपी श्री वसीम अकरम के दिशा निर्देश अनुसार औचक छापेमारी के लिए पुलिस की 51 छापेमार टीमों जिनमें एडिशनल एसपी श्री अमित यशवर्धन, एडिशनल एसपी झज्जर श्रीमती भारती डबास, डीएसपी मुख्यालय झज्जर रविंदर कुंडू, डीएसपी बहादुरगढ़ पवन कुमार, डीएसपी बहादुरगढ़ अरविंद दहिया, डीएसपी बेरी नरेश कुमार, डीएसपी झज्जर गुलाब सिंह, सभी थाना प्रबंधक, सीआईए प्रभारी व एंटी नारकोटिक सैल की विशेष छापामार टीमों का गठन किया गया था। पुलिस की विशेष टीमों में शामिल 309 जवानों द्वारा जिला भर में अलग-अलग स्थानों पर औचक छापेमार कार्रवाई अमल में लाई गई। पुलिस की विशेष टीमों द्वारा सर्च अभियान के दौरान जिला के अलग अलग संभावित स्थानों पर संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की गई। जांच के दौरान विभिन्न स्थानों से अलग-अलग मामलों में 24 आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल की गई। जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक झज्जर श्री वसीम अकरम ने बताया कि रविवार को सुबह जिला भर में ऑपरेशन आक्रमण के तहत विशेष सर्च अभियान चलाया गया। सर्च अभियान की सफलता के लिए जिला के सभी पुलिस अधिकारियों, थाना प्रबंधको, चौकी प्रभारियों तथा प्रभारी एंटी नारकोटिक सैल झज्जर व सीआईए प्रभारियों के नेतृत्व में विशेष छापामार टीमों का गठन किया गया। विशेष रूप से गठित पुलिस टीमों द्वारा पकड़े गए उपरोक्त आरोपी के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई गई।