बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों के लिए की गई 07 अलग-अलग पार्किंग की व्यवस्था
27, 28 व 29 मार्च को बेरी की तरफ आने वाले भारी वाहनों के लिए किया गया मार्ग परिवर्तन
झज्जर/बेरी
जन आस्था के केन्द्र माँ भीमेश्वरी देवी मन्दिर बेरी में नवरात्र मेला का शुभारंभ हो चूका है। माँ भीमेश्वरी देवी के दर्शन व पूजा अर्चना के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का भी बेरी पहुँचना शुरू हो चूका है। नवरात्रों में जिला झज्जर के बेरी कस्बा में माँ भीमेश्वरी देवी के मन्दिर में पहुँचने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा के मध्येनजर झज्जर पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता प्रबन्ध किये गए हैं। पुलिस अधीक्षक श्री वसीम अकरम के आदेशानुसार सुरक्षा के मद्देनजर बेरी मेला क्षेत्र को अलग अलग सैक्टरों में बांटा गया है। प्रत्येक सैक्टर में अलग अलग सुरक्षा प्रबन्धों के तहत पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की तैनाती की गई है। मेला के दौरान किसी प्रकार की कोई अव्यवस्था ना हो इसके लिए विशेष रूप से पुलिस बल के जवानों को तैनात किया गया है। मेला के दौरान कानून एवम शांति व्यवस्था बनाये रखने व श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मध्येनजर पर्याप्त संख्या में पुलिस के जवानो को तैनात किया गया है।
एसपी श्री वसीम अकरम आईपीएस के आदेशानुसार मेला क्षेत्र में कानुन व्यवस्था बनाये रखने तथा मेला व माता के मन्दिर में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के उदेश्य से पुरे मेला क्षेत्र को अलग अलग खण्डों में बांटा गया है। प्रत्येक खण्ड में सुरक्षा के अलग अलग इन्तजाम किये गए है। उप पुलिस अधीक्षक बेरी श्री नरेश कुमार को पुरे मेला क्षेत्र का सुरक्षा प्रभारी नियुक्त किया गया है। उनकी सहायता के लिए डीएसपी मुख्यालय झज्जर श्री रविंद्र कुंडू, डीएसपी सिटी झज्जर श्री राहुल देव, डीएसपी झज्जर श्री गुलाब सिंह तथा डीएसपी बहादुरगढ़ श्री पवन कुमार भी मेला क्षेत्र में कानुन व्यवस्था एवं शांति बनाये रखने के लिए मौजूद रहेगें। मेला के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ को व्यवस्थित तरीके से अंदर व बाहर वाले मन्दिर में आने जाने के लिए जगह जगह बैरिगेटिंग की गई है। बैरिगेट्स के अन्दर कतारों में खड़े श्रद्धालुओं की भीड़ को बीच बीच में रोककर अलग अलग हिस्सों में विभाजित करके चलाया जायेगा। ताकि कतारों में खड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ में किसी प्रकार की अव्यवस्था या धक्का मुक्की की स्थिति ना बने। सुरक्षा के मध्येनजर पुरे मेला क्षेत्र को चारों तरफ से नाकेबंदी करके सील कर दिया गया है। पुलिस कर्मचारियों की तैनाती इस प्रकार से की गई है कि पुरे मेला क्षेत्र के चप्पे चप्पे पर नजर रखी जा सके। मेला में आने वाली महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के उदेश्य से पर्याप्त संख्या में महिला पुलिस बल को भी तैनात किया गया है। मेला क्षेत्र में चल रहे बच्चों के बाल उतरवाने वाले स्थान पर भी सुरक्षा के अलग से प्रबन्ध किये गए हैं।
जानकारी देते हुए डीएसपी बेरी नरेश कुमार ने बताया कि एसपी वसीम अकरम के आदेशानुसार नवरात्र मेला के दौरान बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को खड़ा करने के लिए बेरी क्षेत्र में सात अलग अलग पार्किंग की व्यवस्था की गई है। झज्जर, कलानौर, जहाजगढ़, दुबलधन तथा रिटोली कबूलपुर की तरफ से आने वाले वाहनों के लिए भागलपुरी चौक के नजदीक खेल स्टेडियम व स्टेडियम के पास खाली ग्राउण्ड में पार्किंग बनाई गई है। गांव डीघल व गौच्छी की तरफ से आने वाले वाहनों के लिए बेरी में गोच्छी रोड़ पर बने हर्बल पार्क के पास खाली ज़मीन पर वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गई है। गांव दुजाना की तरफ से आने वाले वाहनों के लिए बेरी दुजाना रोड़ पर गैंस एजेंसी के पास खाली ज़मीन पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है। यातायात को सुचारू बनाए रखने तथा बेरी की तरफ आने वाले वाहनों के लिए रूट डायवर्ट किया गया है। मार्ग परिवर्तन के लिए जगह-जगह विशेष नाकाबंदी करके पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है। रूट डायवर्ट के लिए दुजाना चौक बेरी से दुजाना बेरी रोड पर नाकाबंदी की गई है। इसके अतिरिक्त डीघल बाईपास धांधलान रोड फ्लाईओवर के नीचे डीघल, जहाजगढ़ चौक गांव जहाजगढ़ नाका, छुछकवास चौक गांव छूछकवास, झज्जर बाईपास बेरी रोड शहर झज्जर पर नाकाबंदी करके भारी वाहनों के लिए मार्ग परिवर्तन किया गया है। उपरोक्त स्थानों पर नाकाबंदी पर तैनात जवान भारी वाहनों को वैकल्पिक मार्गों की तरफ मोड़ने के लिए वाहन चालको की मदद करेंगे। मेला में आपराधिक एवं शरारती तथा असामाजिक प्रवृति के व्यक्तियों पर कड़ी निगरानी रखते हुए उनको दबोचने के लिए सादे कपड़ो में भी पुलिस कर्मचारियों को तैनात किया गया है। इसके अलावा मेला में प्रत्येक गतिविधि पर पैनी नजर रखने के लिए चप्पे चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे व ड्रोन भी लगाये गए है। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त संख्या में विशेष रुप से प्रशिक्षित पुलिस बल की टुकड़ी को आवश्यक साजोसामान सहित बेरी में रिजर्व रखा गया है। इसके अतिरिक्त एम्बुलैंस, फायर ब्रिगेड तथा क्रेन को भी बेरी में रिजर्व रखा गया है। मेला क्षेत्र में तैनात पुलिस कर्मचारियों की सुविधा के लिए बेरी में ही अस्थाई पुलिस लाईन बनाई गई है। जिसमे पुलिस कर्मचारियों के लिए ठहरने तथा भोजन की व्यवस्था की गई है ।
बेरी मेला क्षेत्र में आमजन एवं श्रद्धालुओं की सुरक्षा करना, श्रद्धालुओं के अधिक संख्या में होने पर अव्यवस्था की स्थिति उत्पन्न ना होने देना, यातायात के आवागमन को सुचारू बनाये रखना, असामाजिक व शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखते हुए किसी तरह की अव्यवस्था को रोकना तथा हर हाल में शांति एवं कानून व्यवस्था को सुचारू बनाये रखना स्थानीय पुलिस का प्रमुख उदेश्य है। इसके लिए मेला में आने वाले भक्तजनों एवं आमजन से कानुन व्यवस्था एवं शांति बनाये रखने के लिए तैनात किये गए पुलिस अधिकारियों तथा कर्मचारियों से सहयोग करने की अपील की गई है। स्थानीय पुलिस हर पल आमजन व मेला में आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा, सुरक्षा व सहयोग के लिए तत्पर रहेगी।