रोहतक रेंज पुलिस ने गुमशुदा बेसहारा बच्चों को तलाश कर उनके परिवारों से मिलाने के लिए चलाया विशेष अभियान ऑपरेशन मुस्कान

ऑपरेशन स्माइल के दौरान बेहतरीन ड्यूटी करने तथा लापता बच्चों व अन्य को सकुशल बरामद करने वाले जवानों का नगद इनाम व प्रशंसा पत्र देकर किया जाएगा सम्मान: आईजी राकेश कुमार आर्य 

रोहतक

रोहतक रेंज पुलिस द्वारा बेसहारा गुमशुदा बच्चों को तलाशकर उनके परिवार से मिलाने के उद्देश्य को लेकर विशेष अभियान “ऑपरेशन मुस्कान” चलाया गया है। चाही-अनचाही परिस्थितियों में अपनों से बिछुड़ जाने वाले बच्चों के लिए “मिशन स्माइल” वरदान बनकर आया है। अपराधो पर नियन्त्रण करने के साथ-साथ रेंज पुलिस द्वारा किन्ही कारणों से अपने परिवार से बिछड़े बच्चों को उनके अपनों से मिलाने के लिये विशेष अभियान ऑपरेशन मुस्कान के नाम से चलाया गया है। एक अप्रैल 2023 से चलाए गए विशेष अभियान ऑपरेशन मुस्कान की सफलता के लिये रोहतक रेंज के पुलिस महानिरीक्षक श्री राकेश कुमार आर्य द्वारा रेंज के अंतर्गत चारों जिलों रोहतक, झज्जर, भिवानी तथा चरखी दादरी पुलिस की अनेक टीमो का गठन किया गया है। गठित की गई विशेष पुलिस टीमों को गंभीरता व गहनता से कारवाई करते हुए अभियान के उदेश्य को सफलता पूर्वक संपन्न करने के कड़े निर्देश दिए गए हैं।

             रोहतक रेंज के आईजी श्री राकेश कुमार आर्य के दिशा निर्देश अनुसार चलाए गए विशेष अभियान ऑपरेशन मुस्कान की कामयाबी को सुनिश्चित करने के लिए डीएसपी रैंक के पुलिस अधिकारियों को जिला स्तर पर नोडल अफसर की जिम्मेवारी सौंपी गई है। नोडल अधिकारी के मार्गदर्शन में जिला में थाना स्तर पर गठित की गई अलग अलग विशेष पुलिस टीमो द्वारा गुमशुदा व अपने परिवार से बिछड़े बच्चों को तलाशने का कार्य शरू कर दिया गया है। गठित की गई इन विशेष टीमो में महिला पुलिस कर्मचारियों को भी शामिल किया गया है। इस अभियान के दौरान शैल्टर होम, चिल्ड्रन होम, रेलवे स्टेशन, बस स्टेण्ड, फुटपाथ व धार्मिक स्थानों के आस पास ऐसे बच्चों की तलाश की जाएगी, जो गुमशुदा हैं, लावारिस हैं अथवा जिनके माता-पिता का पता नहीं है या भीख मांगते हैं। ऐसे बच्चों के संबंध में सूचना प्राप्त कर के नियम अनुसार कार्यवाही की जाएगी। अभियान के दौरान बंधुआ मजदूरी के बारे में सूचना एकत्रित करके संबंधित उपमंडल मजिस्ट्रेट से उनको छुडवाने की कार्यवाही की जाएगी। इस अभियान के दौरान संदिग्ध स्थानों पर रेड करके अनैतिक देह व्यापार के धंधे में लिप्त महिलाओं व प्रबंधको के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। लापता बच्चों व भीख मांगने वाले बच्चों की तलाश करने बारे राज्य अपराध शाखा एवं बाल कल्याण अधिकारियों के साथ मिलकर कार्यवाही की जाएगी। ऑपरेशन मुस्कान की सफलता को सुनिश्चित करने के लिए जिला स्तर पर गठित की गई पुलिस टीमों के प्रभारियों को चाइल्ड वैलफेयर कमेटी के सदस्यों का सहयोग लेने के निर्देश दिए गए। विशेष टीमों के प्रभारियों को चाइल्ड वैलफेयर कमेटी की हिदायतों की जानकारी सहित अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। पुलिस महानिदेशक हरियाणा श्री प्रशांत कुमार अग्रवाल के आदेशानुसार चलाए जा रहे विशेष अभियान “ऑपरेशन स्माइल” की कामयाबी को लेकर रोहतक रेंज की पुलिस बेहद संजीदा है। जिला स्तर पर अलग अलग विशेष टीमों का गठन कर मिसिंग चाइल्ड को तलाश कर उनके अपनों से मिलवाने का काम बेहद संजीदगी से शुरू कर दिया गया है। रोहतक रेंज के अंतर्गत चारों जिलों में वर्ष 2022 के दौरान लापता हुए 2449 में से 2196 लोगों का पता लगाया जा चुका है। वर्ष 2022 के बाकी 253 व्यक्तियों की तलाश की कार्रवाई लगातार जारी है। वर्ष 2023 में लापता हुए 571 में से 368 मामले ट्रेस किए जा चुके हैं। बाकी 203 मामलों में लापता को तलाशने की कार्रवाई जारी है। ऑपरेशन मुस्कान की कामयाबी को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विशेष रूप से गठित की गई पुलिस टीमों को आवश्यक हिदायतों से अवगत करवा दिया गया है। सभी पुलिस टीमों को ऑपरेशन मुस्कान की कामयाबी के लिए गंभीरता एवं गहनता से कार्रवाई करने के संबंध में कड़े दिशा निर्देश किए गए हैं। ऑपरेशन स्माइल के दौरान लापता व्यक्तियों (बच्चों व अन्य) को सकुशल बरामद करने वाले पुलिस के जवानों को जिला व रेंज स्तर पर नकद इनाम व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

अपने परिजनों से बिछड़े बच्चों को उनके परिवार से मिलाने के उद्देश्य से रोहतक रेंज के चारों जिला में “ऑपरेशन स्माइल” के नाम से विशेष अभियान चलाया गया है। अभियान के तहत ऐसे बच्चों की तलाश की जा रही है। जो किसी भी तरह की चाही अनचाही परिस्थितियों में अपने परिजनों से बिछुड़ जाते हैं या रास्ता भटक कर अपनों से बिछड़ कर किसी दूसरे जिले या राज्य में रहने पर मजबूर हैं या फिर मजबूरन अथवा बदनीयती से जिन बच्चों को किसी व्यक्ति द्वारा जानबूझ कर अपने पास रखा जा रहा है। ऐसे बच्चों की तलाश के लिए जिला स्तर पर पुलिस की स्पैशल टीमें तो गठित की ही गई हैं साथ ही रूटीन में भी गश्त ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मचारी भी फुटपाथ/सडकों पर पाए जाने वाले बेसहारा व बेघर बच्चों पर भी नजर रखेगें——राकेश कुमार आर्य आईपीएस , पुलिस महानिरीक्षक रोहतक रेंज, रोहतक।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *