एसपी डॉ अर्पित जैन ने मीटिंग में सभी थाना प्रबंधकों को दिए अपराधिक मामलों के वांछित दोषियों की धरपकड़ करने के निर्देश

नशा व शराब की तस्करी में लिप्त दोषियों के कड़ी खिलाफ कार्रवाई के निर्देश 

झज्जर

झज्जर के पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन ने शुक्रवार को कार्यालय में आयोजित बैठक में सभी थाना प्रबन्धकों को जिला में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा आपराधिक मामलों के वांछित दोषियों की धरपकड़ के लिए गंभीरता से कार्रवाई करने के निर्देश दिए। विशेष रूप से जघन्य किस्म के अपराधिक मामलों के वांछित व अति वांछित इनामी दोषियों की गिरफ्तारी के लिए गम्भीरता से कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने किराएदारों व घरेलू नौकरों की पुलिस वैरिफिकेशन करवाने के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दिए। सभी थाना प्रबंधकों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में प्रत्येक गतिविधि पर निगाह रखने तथा सौहार्द पूर्ण माहौल बनाए रखने के निर्देश दिए। थानों में दर्ज अपराधिक मामलों पर जल्द से जल्द हर सम्भव कारवाही करके उनके निपटारे को लेकर कड़े दिशा निर्देश दिए। जघन्य किस्म के विचाराधीन लंबित मामलों पर गहनता से कार्यवाही करके उन के वांछित आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के सम्बन्ध में कड़े दिशा निर्देश दिए गए। उन्होंने अपराधों की रोकथाम के साथ साथ वांछित पीओ, बेलजम्पर, पैरोल जम्पर तथा मोस्टवांटेड अपराधियों को पकड़ने के लिए उनकी विस्तृत जानकारी एकत्रित करके योजना बनाकर गम्भीरता से कार्यवाही करने के निर्देश दिए। लूट डकैती, चोरी व पशु चोरी इत्यादि अपराधिक वारदातों की रोकथाम के लिए गांव में ठीकरी पैहरा लगाने व अन्य हर संभव कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

                    बैठक में एसपी ने जिला के सभी थाना प्रबंधको को शहरी एवं ग्रामीण इलाका में आपसी सौहार्दपूर्ण सामाजिक भाईचारा, शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रत्येक थाना क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियो से लगातार संपर्क बनाए रखने व प्रत्येक गतिविधि पर कड़ी नजर रखने के सम्बन्ध में कड़े दिशा निर्देश दिए। थाना में आए किसी भी शिकायतकर्ता अथवा फरियादी से सम्मान पूर्वक व्यवहार किया जाए। थाना या पुलिस अधिकारी के ऑफिस में शिकायत या फरियाद लेकर यदि कोई वृद्ध या असहाय व्यक्ति जो सीढ़ियां उतरने चढ़ने में असमर्थ व्यक्ति आए तो उसकी सुनवाई उसके पास ग्राउंड फ्लोर पर जाकर की जाए। सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर हुड़दंग करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाए। अवैध रूप से नशा व शराब बेचने व शराब पिलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। पटाखे बजाकर दहशत फैलाने वाले बुलेट मोटरसाइकिल चालकों को काबू करके उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। अवैध हुक्का बार पर कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि अच्छे काम करने वाले जवानों को उचित इनाम दिया जाएगा और जिसकी परफॉर्मेंस अच्छी नहीं मिली उसको दंड भी दिया जाएगा। बैठक में पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अर्पित जैन की मुख्य मौजूदगी में डीएसपी झज्जर राहुल देव, डीएसपी मुख्यालय झज्जर रविंद्र कुंडू, डीएसपी बहादुरगढ़ पवन कुमार, डीएसपी बेरी नरेश कुमार, डीएसपी अरविंद दहिया, जिला के सभी थाना प्रबंधक व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *