रोहतक रेंज के आईजी राकेश कुमार आर्य के आदेश अनुसार लगाए गए नाकों पर जांच के दौरान किए गए 234 वाहनों के चालान
आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने व यातायात नियमों की पालना को सुनिश्चित करने को मद्देनजर रखते हुए 09 अप्रैल 2023 को रोहतक रेंज के अंतर्गत चारों जिलों में विशेष नाके लगाकर वाहनों की जांच की गई। श्री राकेश कुमार आर्य आईपीएस, पुलिस महानिरीक्षक रोहतक रेंज, रोहतक के आदेशों का पालन करते हुए रोहतक रेंज के अंतर्गत चारों जिलों में चिन्हित स्थानों पर शाम 06:00 से 10:00 बजे तक विशेष नाकाबंदी की गई। इस दौरान रेंज के अंतर्गत जिला रोहतक, झज्जर, भिवानी तथा चरखी दादरी पुलिस ने विशेष नाकाबंदी करके संदिग्ध व्यक्तियों तथा वाहनों की जांच की गई। आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम तथा संदिग्ध वाहनों की जांच के लिए चलाए गए विशेष अभियान के दौरान रोहतक रेंज के बड़ी संख्या में पुलिस कर्मचारी नाकों मुस्तैद रहे। नाको पर तैनात पुलिस कर्मचारियों द्वारा सतर्कता से प्रत्येक गतिविधि पर कड़ी निगाह रखते हुए संदिग्ध व्यक्तियों तथा वाहनों की जांच की गई। चैकिंग के दौरान पुलिस की विभिन्न टीमों ने वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया और ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वाले अनेक वाहन चालकों के चालान व कई वाहनों को मोटर वाहन अधिनियम के तहत जब्त किया। पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान बुलेट मोटरसाइकिल से पटाखे की आवाज निकालने वाली तीन बुलेट मोटरसाइकिलों को जब्त कर उनके चालान किए हैं।
रविवार की शाम को लगाए गए नाको पर चैकिंग के दौरान रेंज के अलग अलग स्थानों पर 2912 वाहनों की जांच की गई। जांच के दौरान नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर 234 वाहनों के चालान करते हुए 06 वाहनों को इंपाउंड किया गया। अभियान के तहत मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए पुलिस की अलग-अलग टीमों ने बिना नंबर प्लेट के 16, ट्रिपल राइडिंग 08, ब्लैक फिल्म के 03 व 03 चालान बुलेट पटाखा मोटरसाइकिलों के तथा अन्य नियमों की अवहेलना करते पाए जाने पर 204 वाहनों के चालान किए गए। नाकाबंदी पर चैकिंग के दौरान झज्जर पुलिस की अलग-अलग टीमों ने अवैध हथियार, मादक एवं नशीले पदार्थ 275 ग्राम हेरोइन तथा चोरीशुदा मोटरसाइकिल बरामद होने पर अलग-अलग मामले दर्ज किए गए। पुलिस महानिरीक्षक श्री राकेश कुमार आर्य ने कहा कि आमजन के बीच पुलिस की मौजूदगी और इस प्रकार की नाकाबंदी पुलिस द्वारा आमजन में सुरक्षा की भावना को बढ़ाती है। नागरिक पुलिस को सड़को पर मुस्तैद देख खुद को सुरक्षित महसूस करते है। उन्होंने कहा कि रोहतक रेंज में विभिन्न स्थानों पर लगाए गए नाकों को वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा स्वयं चैक किया जा रहा है। नाकों पर वाहनों को चैक करने के साथ साथ सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सड़क पर चलते समय सभी वाहन चालक ट्रैफिक नियमों का पालन करे। सुरक्षित चले, सुरक्षित रहें।