जम्मू-कश्मीर के बारामुला में छह तस्कर गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सोमवार को बारामुला जिले में छह मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार करने और उनके पास से चरस और ब्राउन शुगर बरामद करने का दावा किया।

पुलिस ने कहा कि उसने कछवा मुकाम चंदूसा में जांच के दौरान वागूरा निवासी आमिर हुसैन डार नामक तस्कर को गिरफ्तार किया और उसके पास से 50 ग्राम चरस बरामद करके उसे हिरासत में लिया गया।

एक अन्य तस्कर फिरोजपोरा तंगमार्ग निवासी परवेज अहमद लोन को नियमित जांच के दौरान फिरोजपोरा तंगमार्ग में 30 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने गोशबुग निवासी अब्दुल हमीद नजर को भी मादक पदार्थ की तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार किया, वह दुर्हामा से क्रीरी जा रहा था और पुलिस को देखते ही भागने का कोशिश की लेकिन उसे पकड़ लिया गया। उसके बैग की तलाशी में चार किलोग्राम प्रतिबंधित डोडा चूरा और एक ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की गयी।

पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में तरहामा कुंजर निवासी मंजूर अहमद हजाम को भी गिरफ्तार किया, जो हरडू अबूरा से हरडू अबूरा पुल की ओर आ रहा था और और उसने पुलिस को देखते ही भागने की कोशिश की लेकिन उसे पकड़ लिया गया। तलाशी के दौरान उसके पास से 25 ग्राम चरस बरामद की गयी।

जांच के दौरान दो मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया गया, जिनकी पहचान जांबाजपोरा बारामूला निवासी रेयाज अहमद खान और तारिक अहमद खान के रूप में की गयी। दोनों चकलू से बारामूला जा रहे थे और उन्होंने पुलिस को देखते ही भागने की कोशिश की लेकिन उन्हें पकड़ लिया गया। तलाशी के दौरान उनके पास से 85 ग्राम चरस बरामद की गयी।

पुलिस ने बताया कि संबंधित पुलिस थानों में नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सबस्टेंस (एनडीपीएस) अधिनियम के अंतर्गत उन तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और जांच चल रही है। पुलिस के अनुसार, इलाके के स्थानीय लोगों ने पुलिस के इन प्रयासों की सराहना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *