उत्तर प्रदेश के हरदोई में दस दिन से कब्र में दफन नाबालिग किशोरी के शव को पुलिस ने निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मृतका के परिजनों ने रेप के बाद हत्या की आशंका जाहिर की थी.
इस संबंध में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर फिर से पोस्टमार्टम कराए जाने की मांग की थी.
इसके बाद पुलिस ने शव को कब्र से बाहर निकला और दोबारा पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की फिर से जांच शुरू की. यह घटना मल्लावां कोतवाली इलाके की है. पुलिस और मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में एक कब्र की खुदाई गई और नाबालिग के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
दरअसल, 5 अप्रैल को एक 15 साल की नाबालिग लड़की का शव खेत में बबूल के पेड़ से लटका मिला था. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किशोरी की शिनाख्त कराई. इसके बाद पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया था.
परिजनों ने लगाया रेप के बाद हत्या की आशंका
परिजनों ने किशोरी के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या कर शव को फांसी के फंदे पर लटकाने की आशंका जाहिर की थी. कोतवाली क्षेत्र के लोनार गांव निवासी अक्षय पुत्र सियाराम और तीन अज्ञात के खिलाफ जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर दोबारा पोस्टमार्टम कराने और आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की थी.
इसके बाद पुलिस ने जिलाधिकारी के आदेश के बाद उप जिलाधिकारी की मौजूदगी में दस दिन से कब्र में दफन शव को निकाला और फिर से पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस के मुताबिक, परिजनों के आरोपों के बाद शव का दूसरी बार पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.
पीएम रिपोर्ट में आने के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के हिसाब से मामले की कार्रवाई की जाएगी. वहीं, इस मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक नृपेंद्र सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले एक नाबालिग लड़की द्वारा फांसी लगा ली थी.
शव का दूसरी बार कराया जा रहा है पोस्टमार्टम
इसके बाद कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया था. इसके बाद परिजनों ने फिर से आपत्ति जताई और शव का फिर से पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों द्वारा यह आरोप लगाया गया है कि इसमें रेप और हत्या हुई है. उसी बिंदु पर पोस्टमार्टम की कार्रवाई चल रही है. इसमें जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के अनुसार, विधिक कार्रवाई कराई जाएगी.