आरोपियों को पूछताछ के लिए एक दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया
झज्जर
झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा एक महिला से उसका पर्स छीनने के मामले में तत्परता से कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। थाना दुजाना की टीम ने वारदात की सूचना पर तत्परता से कार्यवाही करते हुए महिला से रुपयों से भरा बैग छीनने की वारदात का चंद घंटों में खुलासा कर दिया। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक दुजाना निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि गांव चमनपुरा निवासी एक महिला ने शिकायत देते हुए बताया कि 17 अप्रैल 2023 को वह एसबीआई झज्जर से 50 हजार रुपए निकलवाकर बस से अपने गांव चमनपुरा के अड्डे पर उतरी थी। उसके साथ एक नौजवान लड़का भी बस से उतरा था। जो दुजाना जाने का रास्ता पुछने लगा। जब वह उसे रास्ता बताने लगी तो उस लड़के ने उसका बैग छिन लिया, जिसमें उसके पचास हजार रूपए और मोबाइल फोन था। पीछे –पीछे आ रही काले रंग की स्कूटी पर बैठकर वह मौके से फरार हो गया। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना दुजाना में आपराधिक मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने बताया कि आपराधिक मामलों की सूचना पर तत्परता से कार्रवाई करके वांछित दोषियों को गिरफ्तार करने के संबंध में एसपी डॉ अर्पित जैन द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशानुसार उपरोक्त वारदात की सूचना पर तत्परता एवं गहनता से कार्रवाई करते हुए मामले के दो आरोपियो को काबू किया गया। थाना में तैनात उपनिरीक्षक सुरेंद्र कुमार की पुलिस टीम द्वारा चंद ही घंटों में वारदात का खुलासा कर दिया गया। उपरोक्त मामले में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गांव शेरिया के एरिया से गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपियो की पहचान रोहित पुत्र सूरज प्रकाश निवासी गुजरान मोहल्ला जिला रोहतक तथा सागर पुत्र राजेंद्र निवासी कायस्थान मोहल्ला रोहतक के तौर पर की गई। प्राथमिक पूछताछ में आरोपियो ने उपरोक्त मामले का खुलासा किया। आरोपियों के कब्जे से वारदात में छीने हुए 50000 रुपए, मोबाइल फोन तथा वारदात में इस्तेमाल की गई स्कुटी को बरामद किया गया। आरोपियो के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दोनों को अदालत झज्जर में पेश किया गया। माननीय अदालत से दोनों आरोपियों को पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। मामले की जांच पड़ताल की कार्रवाई जारी है।